अभिषेक पल्लव सहित 12 पुलिस कप्तान बदले, देखें लिस्ट
जानकारी के अनुसार रविवार 21 मई को अपने दोस्तों के साथ पखांजूर में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास पार्टी करने के लिए परलकोट जलाशय गए हुए थे। इस दौरान उनका कीमती मोबाइल जलाशय के वेस्ट वियर में गिर गया। शाम होने के कारण वह सुबह मोबाइल खोजने के लिए फिर परलकोट जलाशय पहुंचे। गोताखोरों के माध्यम से कोशिश की लेकिन मोबाइल नहीं मिला। वेस्ट वियर में 10 फीट तक पानी भरा था। इसके बाद फूड इंस्पेक्टर विश्वास ने 4 एचपी के 2 पंप लगाकर इसे खाली करवा दिया। चार दिनों बाद पानी कम हुआ तब जाकर मोबाइल मिला।Weather Alert : नौतपा में मूसलाधार बारिश और आंधी का कहर, हाईटेंशन टावर गिरा, 23 मवेशी की मौत
महंगी कार-बाइक से जाता है ड्यूटी निलंबित फूड इंस्पेक्टर राजेश के पास महंगी कार और बाइक के अलावा अन्य गाड़ियां भी हैं। हर दिन अलग-अलग कार से ड्यूटी करने के लिए जाता था। पीडीएस दुकानदारों को धौंस दिखाने के लिए कमर में सिगरेट जलाने वाला पिस्टल आकार का लाइटर भी खोंसकर रखता था। फूड इंस्पेक्टर की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।CG Vyapam News : परीक्षा शुल्क तो माफ, पर ID ठीक करने व्यापमं वसूलेगा 200 रुपए
Kanker news todayKanker news live
Kanker news chhattisgarh