scriptफूड इंस्पेक्टर की अजीब सनक: मोबाइल के लिए बांध से बहाया 21 लाख लीटर पानी, अब हुई ये कार्रवाई | Kanker 21 lakh liters of water was released from the dam for mobile.. | Patrika News
कांकेर

फूड इंस्पेक्टर की अजीब सनक: मोबाइल के लिए बांध से बहाया 21 लाख लीटर पानी, अब हुई ये कार्रवाई

Kanker news: परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर में गिरे कीमती मोबाइल फोन को निकालने के लिए 21 लाख लीटर पानी बर्बाद करने के मामले में पखांजूर में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया है।

कांकेरMay 27, 2023 / 02:18 pm

Khyati Parihar

Food Inspector's strange craze: 21 lakh liters of water was shed from the dam for mobile, now this action has been taken

file photo

Chhattisgarh news: कांकेर। परलकोट जलाशय के वेस्ट वियर में गिरे कीमती मोबाइल फोन को निकालने के लिए 21 लाख लीटर पानी बर्बाद करने के मामले में पखांजूर में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से शुक्रवार को कांकेर कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है। फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास को निलंबित करते हुए कलेक्टर ने कांकेर जिला मुख्यालय कार्यालय में अटैच कर दिया है। उधर, जल संसाधन विभाग कांकेर के कार्यपालन अभियंता ने पखांजूर एसडीओ को पत्र भेजकर जवाब मांगा है।
यह भी पढ़ें

अभिषेक पल्लव सहित 12 पुलिस कप्तान बदले, देखें लिस्ट

जानकारी के अनुसार रविवार 21 मई को अपने दोस्तों के साथ पखांजूर में पदस्थ फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास पार्टी करने के लिए परलकोट जलाशय गए हुए थे। इस दौरान उनका कीमती मोबाइल जलाशय के वेस्ट वियर में गिर गया। शाम होने के कारण वह सुबह मोबाइल खोजने के लिए फिर परलकोट जलाशय पहुंचे। गोताखोरों के माध्यम से कोशिश की लेकिन मोबाइल नहीं मिला। वेस्ट वियर में 10 फीट तक पानी भरा था। इसके बाद फूड इंस्पेक्टर विश्वास ने 4 एचपी के 2 पंप लगाकर इसे खाली करवा दिया। चार दिनों बाद पानी कम हुआ तब जाकर मोबाइल मिला।
यह भी पढ़ें

Weather Alert : नौतपा में मूसलाधार बारिश और आंधी का कहर, हाईटेंशन टावर गिरा, 23 मवेशी की मौत

महंगी कार-बाइक से जाता है ड्यूटी

निलंबित फूड इंस्पेक्टर राजेश के पास महंगी कार और बाइक के अलावा अन्य गाड़ियां भी हैं। हर दिन अलग-अलग कार से ड्यूटी करने के लिए जाता था। पीडीएस दुकानदारों को धौंस दिखाने के लिए कमर में सिगरेट जलाने वाला पिस्टल आकार का लाइटर भी खोंसकर रखता था। फूड इंस्पेक्टर की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
चावल गड़बड़ी में पहले हुआ था निलंबित

फूड इंस्पेक्टर पहले भी निलंबित हो चुके हैं। बताया जाता है कि पखांजूर में रहते हुए वह खुद के राशन कार्ड पर चावल की हेराफेरी भी की थी। विश्वास का यह दूसरा निलंबन है।

Hindi News / Kanker / फूड इंस्पेक्टर की अजीब सनक: मोबाइल के लिए बांध से बहाया 21 लाख लीटर पानी, अब हुई ये कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो