नक्सलियों ने खेला खुनी खेल.. मुखबिरी के शक में युवक को उतारा मौत के घाट, जनअदालत में दी सजा
जिसके बाद लगभग 11 बजे बस स्टैण्ड में मुलाकात हुई, जिसके बाद बाजार करने के लिए 100 रूपए दिया और कांकेर चला गया कांकेर से वापस दुर्गूकोंदल लगभग शाम 4.40 बजे पहुंचकर फोन लगाया तो नाबालिक पुत्री बोली की मैं अपनी सहेली के घर रूक रही हूं कल सुबह आउंगी। शनिवार को फोन करने पर मोबाईल बंद बताया, शनिवार को देर रात तक भी घर नहीं आई तो 19 नवंबर को अपने रिश्तेदार सगा सम्बन्धी के यहां फोन कर पतासाजी किया। कहीं पता नहीं चलने के बाद प्रार्थी द्वारा नाबालिक पुत्री की गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने पर प्रार्थी के आवेदन पर नाबालिक गुमशुदा रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
टुकनी- टोकरी बनी आदिवासीयों के कला की पहचान, बांस में झलक रहा अबूझमाडों का हुनर…
विवेचना के दौरान गुमशुदा, पीड़िता को 20 नवंबर को लगभग 8.40 बजे कोदापाखा रोड़ जाने तिराहा दुर्गूकोंदल से थाना दुर्गूकोंदल महिला डेस्क लाकर आरोपी दिलीप कुमार कावड़े पिता स्व. ईश्वर कावड़े उम्र 27 वर्ष निवासी गट्टाकाल थाना कोयलीबेड़ा के कब्जे से दस्तयाब किया गया। गुमशुदा, पीड़िता का कथन महिला अधिकारी से कराया गयाद्ध आरोपी दिलीप कुमार कावडे़ ने यह जानते हुए की अपहृता नाबालिक है, अपहृता को बहला फुसलाकर शादी का प्रालोभन देकर बलात्कार किया।