scriptशादी के झूठे सपने दिखाकर नाबालिग से करता रहा दुष्कर्म, पुलिस ने खिलाई जेल की हवा | He kept raping minor giving false dreams of marriage, police arrested | Patrika News
कांकेर

शादी के झूठे सपने दिखाकर नाबालिग से करता रहा दुष्कर्म, पुलिस ने खिलाई जेल की हवा

Crime News : बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है।

कांकेरNov 21, 2023 / 02:54 pm

Kanakdurga jha

शादी के झूठे सपने दिखाकर नाबालिग का करता रहा दुष्कर्म

शादी के झूठे सपने दिखाकर नाबालिग का करता रहा दुष्कर्म

दुर्गूकोंदल। Crime News : नाबालिक को बहला फुसलाकर शादी का प्रालोभन देकर आरोपी द्वारा पीड़िता को लगातार बलात्कार करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने थाना कोड़ेकुर्से क्षेत्र अन्तर्गत थाना आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि उनकी नाबालिक पुत्री उम्र 14 वर्ष 17 नवंबर को दुर्गूकोंदल के साप्ताहिक बाजार आई थी।
यह भी पढ़ें

नक्सलियों ने खेला खुनी खेल.. मुखबिरी के शक में युवक को उतारा मौत के घाट, जनअदालत में दी सजा



जिसके बाद लगभग 11 बजे बस स्टैण्ड में मुलाकात हुई, जिसके बाद बाजार करने के लिए 100 रूपए दिया और कांकेर चला गया कांकेर से वापस दुर्गूकोंदल लगभग शाम 4.40 बजे पहुंचकर फोन लगाया तो नाबालिक पुत्री बोली की मैं अपनी सहेली के घर रूक रही हूं कल सुबह आउंगी। शनिवार को फोन करने पर मोबाईल बंद बताया, शनिवार को देर रात तक भी घर नहीं आई तो 19 नवंबर को अपने रिश्तेदार सगा सम्बन्धी के यहां फोन कर पतासाजी किया। कहीं पता नहीं चलने के बाद प्रार्थी द्वारा नाबालिक पुत्री की गुमशुदा रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने पर प्रार्थी के आवेदन पर नाबालिक गुमशुदा रिपोर्ट पर अपराध धारा 363 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
यह भी पढ़ें

टुकनी- टोकरी बनी आदिवासीयों के कला की पहचान, बांस में झलक रहा अबूझमाडों का हुनर…



विवेचना के दौरान गुमशुदा, पीड़िता को 20 नवंबर को लगभग 8.40 बजे कोदापाखा रोड़ जाने तिराहा दुर्गूकोंदल से थाना दुर्गूकोंदल महिला डेस्क लाकर आरोपी दिलीप कुमार कावड़े पिता स्व. ईश्वर कावड़े उम्र 27 वर्ष निवासी गट्टाकाल थाना कोयलीबेड़ा के कब्जे से दस्तयाब किया गया। गुमशुदा, पीड़िता का कथन महिला अधिकारी से कराया गयाद्ध आरोपी दिलीप कुमार कावडे़ ने यह जानते हुए की अपहृता नाबालिक है, अपहृता को बहला फुसलाकर शादी का प्रालोभन देकर बलात्कार किया।
यह भी पढ़ें

पुरानी रंजिश में कार सवार ने दो युवकों को बेरहमी से कुचला, जानिए पूरा मामला

गुमशुदा की तलाश 24 घंटे में पूरी

दुर्गूकोंदल। विकासखंड दुर्गूकोंदल अंतर्गत सुरेश कुमार गावडे़ की पत्नी गुमशुदा बृजबाई गावडे़ उम्र 33 वर्ष, निवासी साधुमिचगांव, थाना दुर्गूकोंदल 17 नवंबर को सिर दर्द की समस्या का इलाज कराने कांकेर जाने के नाम से निकली थी। जो 18 नवंबर की शाम 4 बजे तक वापस नहीं आयी।
जिस पर पति के बताने पर गुमशुदा के मोबाइल नंबर का लोकेशन सायबर से पता कर लोकेशन रेलवे स्टेशन हबीबगंज,भोपाल आने से थाना प्रभारी दुर्गूकोंदल मनीष कुमार नेताम द्वारा त्वरित क्राइम ब्यूरो भोपाल से संपर्क कर गुमशुदा की फोटो, हुलिया व डिटेल भेजकर रेलवे स्टेशन जीआरपी पुलिस की मदद से त्वरित स्टेशन से बरामद कराकर रात्रि होने से सुरक्षार्थ ग़ौरवी महिला संस्थान तुलसी नगर भोपाल में रखवाकर परिजन 19 नवंबर को सुबह रेलवे स्टेशन हबीबगंज पहुंचने पर गुमशुदा को 24 घंटा के भीतर ढूंढकर परिजनों को सुपुर्द कराया गया। गुमशुदा की बरामदगी एवं पतासाजी करने एवं मिलने पर सुरेश कुमार गावड़े का परिवार द्वारा थाना दुर्गुकोंदल पुलिस एवं जीआरपी पुलिस हबीबगंज की प्रंशसा करते हुए हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Hindi News / Kanker / शादी के झूठे सपने दिखाकर नाबालिग से करता रहा दुष्कर्म, पुलिस ने खिलाई जेल की हवा

ट्रेंडिंग वीडियो