scriptCrime News: देवर ने भाभी को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, सामने आई ये बड़ी वजह… | Crime News: brother-in-law murdered sister-in-law | Patrika News
कांकेर

Crime News: देवर ने भाभी को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, सामने आई ये बड़ी वजह…

Crime News: महिला के सिर पर गहरी चोट आई और पीठ पर डंडे से पिटाई से खून जमने के निशान पड़ गए। परिजनों ने बताया कि भाभी घर में चावल का साफ कर रही थी, तभी पीछे से देवर ने डंडे से सिर पर हमला कर दिया।

कांकेरDec 21, 2024 / 01:45 pm

Laxmi Vishwakarma

Crime News
Crime News: खैरवाही गांव में देवर ने भाभी को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। महिला को लहूलुहान हालत में धमतरी जिले के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर किया गया, लेकिन महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया।

संबंधित खबरें

Crime News: देवर ने भाभी पर ऐसे किया हमला

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका सातो बाई मंडावी (50 साल) पति कंवर सिंह मंडावी कांकेर जिले के गांव खैरवाही की रहने वाली थी। गुरुवार को आरोपी देवर तुसली राम मंडावी ने घर में घुसकर भाभी पर हमला कर दिया। महिला के सिर पर गहरी चोट आई और पीठ पर डंडे से पिटाई से खून जमने के निशान पड़ गए। गुरुवार को चारमा थाने में मारपीट का रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।
यह भी पढ़ें

Kanker News: शहर में भालुओं का आतंक जारी, व्यापारी के घर में दिखे.. लोगों में दहशत का माहौल

डंडे से किया सिर पर हमला

परिजनों ने बताया कि सातो बाई घर में चावल का साफ कर रही थी, तभी पीछे से आरोपी तुलसी मंडावी ने डंडे से सिर पर हमला कर दिया। इससे महिला खून से लथपथ होकर बेहोश हो गई। आरोपी इसके बाद भी नहीं रुका और महिला को डंडे से पीटता रहा।

पुरानी रंजिश के चलते हत्या

Crime News: परिजनों का कहना है कि, पुरानी रंजिश के चलते देवर तुलसी मंडावी ने भाभी को मारा है। वारदात के बाद आरोपी भाग गया। परिजन महिला को चारामा के अस्पताल लेकर आए। यहां से रेफर करने के बाद महिला को धमतरी के निजी अस्पताल लाया गया। यहां से उसे रायपुर रेफर किया गया था।

Hindi News / Kanker / Crime News: देवर ने भाभी को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, सामने आई ये बड़ी वजह…

ट्रेंडिंग वीडियो