Crime News: देवर ने भाभी पर ऐसे किया हमला
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतका सातो बाई मंडावी (50 साल) पति कंवर सिंह मंडावी
कांकेर जिले के गांव खैरवाही की रहने वाली थी। गुरुवार को आरोपी देवर तुसली राम मंडावी ने घर में घुसकर भाभी पर हमला कर दिया। महिला के सिर पर गहरी चोट आई और पीठ पर डंडे से पिटाई से खून जमने के निशान पड़ गए। गुरुवार को चारमा थाने में मारपीट का रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।
डंडे से किया सिर पर हमला
परिजनों ने बताया कि सातो बाई घर में चावल का साफ कर रही थी, तभी पीछे से आरोपी तुलसी मंडावी ने डंडे से सिर पर हमला कर दिया। इससे महिला खून से लथपथ होकर बेहोश हो गई। आरोपी इसके बाद भी नहीं रुका और महिला को डंडे से पीटता रहा।
पुरानी रंजिश के चलते हत्या
Crime News: परिजनों का कहना है कि, पुरानी रंजिश के चलते देवर तुलसी मंडावी ने भाभी को मारा है। वारदात के बाद आरोपी भाग गया। परिजन महिला को चारामा के अस्पताल लेकर आए। यहां से रेफर करने के बाद महिला को
धमतरी के निजी अस्पताल लाया गया। यहां से उसे रायपुर रेफर किया गया था।