Heavy Rain in CG: नाली का पानी सड़क पर घुटनो तक भरा
Heavy Rain in CG: वहीं शहर के नालों में भी पानी उपर से बहने से लगा है। लोगों का घरो से निकलना दुस्वार हो गया है। बारिश की वजह से
कांकेर शहर के आलावा आसपास के नदी नालों में जल स्तर बड़ गया है। जल स्तर बढ़ने से नदी उफान पर है। वहीं जिला प्रशासन ने लोगों को नदी नालो से दूर रहने की हिदायत दी है। शहर में माझापारा वार्ड, स्टेट बैक के पास, नया बस स्टैड, शीतलापारा व अन्य वार्डों में नाली का पानी सड़क पर घुटनो तक भर गया है। घुटनो तक पानी भरने के कारण लोगों का सड़कों पर निकलना दुस्वार हो गया था। लोग दिनभर अपने घरो में दुबके रहे।
शहर वासियों का कहना है कि नगर पालिका की लापरवाही का नतीजा है कि समय-समय पर नालियों की साफ सफाई किया जाता तो इस तरह नालियों का पानी उपर से नहीं बहता और लोगों को समस्या नहीं होती। कई जगह दुकानों में व घरो में भी पानी घुस गया है। शहर वासी लगातार नगर पालिका से नालियों की साफ सफाई करने आवेदन कर रहे जिसके बाद भी नगर पालिका ध्यान इस ओर ध्यान तक नहीं दिया जिसका खामयाजा शहरवासियो को उठाना पड रहा है।
भीरावही नदी में बहता दिखा अज्ञात व्यक्ती का शव
सोमवार को सुबह शहर से सटे भीरावही नदी के पुल के पास ग्रामीणों ने नदी में बहते हुए एक व्यक्ति का शव को देखा और उसका विडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने शव बहने की सूचना कोतवाली
पुलिस को दिया सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। परंतु नदी में जल स्तर अधिक होने के कारण शव नदी के तेज बहाव पानी में बह गया। वहीं पुलिस आसपास लोगों से पुछताछ कर रही है और मिसिंग रिपोर्ट भी खंगाल रही है ताकि शव की पहचान हो सके ।