scriptHeavy Rain in CG: दो दिनों की बरिश ने मचाया कहर, नदी नाले उफान पर, जगह-जगह पानी भरा | CG Two days of rain wreaked havoc, rivers and streams overflowed, water filled everywhere | Patrika News
कांकेर

Heavy Rain in CG: दो दिनों की बरिश ने मचाया कहर, नदी नाले उफान पर, जगह-जगह पानी भरा

Heavy Rain in CG: कांकेर जिले में लगातार दो दिनो से रूक रूक कर हो रही मुसलाधार बारिश से सभी नदी नाले उफान पर है। कांकेर शहर के बीचो बीच से गुजरनेे वाली दूध नदी का जल स्तर उपर आ गया है।

कांकेरSep 10, 2024 / 03:27 pm

Shradha Jaiswal

cg rainfall
Heavy Rain in CG: छत्तीसगढ़ के कांकेर में लगातार दो दिनो से रूक रूक कर हो रही मुसलाधार बारिश से सभी नदी नाले उफान पर है। हर जगह पानी भरने से लोगो को कई दिक्कतों कला सामना करना पड़ रहा है। कांकेर शहर के बीचो बीच से गुजरनेे वाली दूध नदी का जल स्तर उपर आ गया है।
यह भी पढ़ें

CG Rain Alert: प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, अगले 72 घंटे जमकर बरसेंगे बादल…

Heavy Rain in CG: नाली का पानी सड़क पर घुटनो तक भरा

Heavy Rain in CG: वहीं शहर के नालों में भी पानी उपर से बहने से लगा है। लोगों का घरो से निकलना दुस्वार हो गया है। बारिश की वजह से कांकेर शहर के आलावा आसपास के नदी नालों में जल स्तर बड़ गया है। जल स्तर बढ़ने से नदी उफान पर है। वहीं जिला प्रशासन ने लोगों को नदी नालो से दूर रहने की हिदायत दी है। शहर में माझापारा वार्ड, स्टेट बैक के पास, नया बस स्टैड, शीतलापारा व अन्य वार्डों में नाली का पानी सड़क पर घुटनो तक भर गया है। घुटनो तक पानी भरने के कारण लोगों का सड़कों पर निकलना दुस्वार हो गया था। लोग दिनभर अपने घरो में दुबके रहे।
शहर वासियों का कहना है कि नगर पालिका की लापरवाही का नतीजा है कि समय-समय पर नालियों की साफ सफाई किया जाता तो इस तरह नालियों का पानी उपर से नहीं बहता और लोगों को समस्या नहीं होती। कई जगह दुकानों में व घरो में भी पानी घुस गया है। शहर वासी लगातार नगर पालिका से नालियों की साफ सफाई करने आवेदन कर रहे जिसके बाद भी नगर पालिका ध्यान इस ओर ध्यान तक नहीं दिया जिसका खामयाजा शहरवासियो को उठाना पड रहा है।

भीरावही नदी में बहता दिखा अज्ञात व्यक्ती का शव

सोमवार को सुबह शहर से सटे भीरावही नदी के पुल के पास ग्रामीणों ने नदी में बहते हुए एक व्यक्ति का शव को देखा और उसका विडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने शव बहने की सूचना कोतवाली पुलिस को दिया सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। परंतु नदी में जल स्तर अधिक होने के कारण शव नदी के तेज बहाव पानी में बह गया। वहीं पुलिस आसपास लोगों से पुछताछ कर रही है और मिसिंग रिपोर्ट भी खंगाल रही है ताकि शव की पहचान हो सके ।

Hindi News / Kanker / Heavy Rain in CG: दो दिनों की बरिश ने मचाया कहर, नदी नाले उफान पर, जगह-जगह पानी भरा

ट्रेंडिंग वीडियो