scriptCG Election 2025: निकाय चुनाव को लेकर SDM ने राजनीतिक दलों की ली बैठक, समझाया EVM प्रणाली… | CG Election 2025: Nominations can be submitted till January 28 | Patrika News
कांकेर

CG Election 2025: निकाय चुनाव को लेकर SDM ने राजनीतिक दलों की ली बैठक, समझाया EVM प्रणाली…

CG Election 2025: भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड है जिनके लिए 15 मतदान केंद्र बनाये गये है। मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 24 जनवरी को सेंट जोसफ स्कूल में होगा।

कांकेरJan 23, 2025 / 03:09 pm

Laxmi Vishwakarma

CG News
CG Election 2025: नगरीय निकाय के नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ होने पर भानुप्रतापपुर के एसडीएम एवं रिटर्निंग आफिसर गंगाधर वाहिले ने सभी राजनैतिक दलों की बैठक लेकर नाम निर्देशन की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षद पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र लिए जाएंगे।

CG Election 2025: नाम वापस लेने की अंतिम तिथि

कलेक्टर द्वारा निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन प्ररूप 2 में, स्थानों के आरक्षण की स्थिति की सूचना प्ररूप 2 के में किया गया। रिटर्निंग आफिसर द्वारा मतदान केंद्रों की सूची परिशीष्ट 3 में किया गया। भानुप्रतापपुर नगर पंचायत के 15 वार्ड के पार्षद एवं अध्यक्ष पद का नाम निर्देशन पत्र 28 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे तक लिए जाएंगे। नाम निर्देशन की संवीक्षा 29 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे की जाएगी।
नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 31 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे तक होगी। मतदान 11 फरवरी को प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 5 बजे तक होगा। मतगणना 15 फरवरी को प्रात: 9 बजे से सेजेस उच्चतर माध्यमिक शाला भानुप्रतापपुर में होगी। मास्टर ट्रेनर्स टिकेश्वर ठाकुर ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 10 हजार एवं पार्षद पद के लिए 1 हजार प्रतिभूति राशि निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें

CG Politics: कांग्रेस संगठन में बदलाव की बयार शुरू, पार्टी में जिला अध्यक्ष बनने के लिए नेता लगा रहे दिल्ली की दौड़…

भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड

CG Election 2025: अजजा, अजा, अपिवर्ग एवं महिलाओं को 50 प्रतिशत राशि ही जमा करना होगा। नामांकन फार्म के साथ सभी को शपथ पत्र दो प्रति में देना होगा। अपना श्वेत श्याम पासपोर्ट दो फोटो, आधार कार्ड जमा करना होगा। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों सक्षम अधिकारी का जाति प्रमाण पत्र जमा करना होगा। इसके आलावा अध्यक्ष पद के अभ्यर्थी को राष्ट्रीकृत बैंक में एक दिन पूर्व नया खाता खुलाकर उसकी प्रति जमा करना होगा।
भानुप्रतापपुर नगर पंचायत में कुल 15 वार्ड है जिनके लिए 15 मतदान केंद्र बनाये गये है। मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण 24 जनवरी को सेंट जोसफ स्कूल में होगा। नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में कुल 6143 मतदाता है जिनमें से पुरूष 2954 एवं महिला 3189 मतदाता है।
बैठक में तहसीलदार सुरेंद्र उर्वशा, नायब तहसीलदार कृष्णा पाटले, निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर, जिला मास्टर ट्रेनर टिकेश्वर ठाकुर, नुमेश सोनी राजनैतिक दलों से ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष विरेंद्र सिंह ठाकुर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरोत्तम चैहान, शिवसेना से धमेंद्र यादव, अजय निषाद उपस्थित रहे।

Hindi News / Kanker / CG Election 2025: निकाय चुनाव को लेकर SDM ने राजनीतिक दलों की ली बैठक, समझाया EVM प्रणाली…

ट्रेंडिंग वीडियो