scriptBreaking : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़, कई नक्सली हुए घायल… भारी मात्रा में मिले विस्फोटक | Breaking:naxal attack in maharashtra-chhattisgarh border,naxal injured | Patrika News
कांकेर

Breaking : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़, कई नक्सली हुए घायल… भारी मात्रा में मिले विस्फोटक

Naxal Attack : छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ से दोनों और से जमकर फायरिंग हुई है।

कांकेरFeb 08, 2024 / 06:09 pm

Kanakdurga jha

jagdalpur_naxal.jpg
Chhattisgarh Maharashtra Border Naxal Attack : छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है। (naxal attack) मुठभेड़ से दोनों और से जमकर फायरिंग हुई है। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर सामने आई है। (kanker naxal attack) वहीं जवानों के सर्चिंग के बाद भारी मात्रा में विस्फोटक सामान जब्त किए गए है। (kanker breaking) यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ से लगे गढ़चिरौली के वांगेतुरी से है।
यह भी पढ़ें

Naxal Terror : 7 खूंखार नक्सलियों को पुलिस ने घर घुसकर पकड़ा, प्रचार-प्रसार करने के लिए बना था गैंग… सामान समेत गिरफ्तार




CG Breaking : मिली जानकारी के मुताबिक, जवानों को मुखबिर के द्वारा कांकेर-नारायणपुर-गढ़चिरौली में नक्सलियों के डेरा डाले हुए की सूचना मिली थी। (kanker naxal attack) जिसके बाद जवानों की टीम जंगलों में सर्चिंग के लिए निकल पड़ी। (breaking news) इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों को देखते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। (chhattisgarh breaking) नक्सलियों के हमले का कड़क जवाब देने जवानों ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। (narayanpur naxal attack) जवानों का पलड़ा भारी देखकर नक्सली घने जंगल के आड़े भाग निकले। (cg breaking) इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना सामने आई है। हालाँकि जवानों की सर्चिंग जारी है।

Hindi News / Kanker / Breaking : छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़, कई नक्सली हुए घायल… भारी मात्रा में मिले विस्फोटक

ट्रेंडिंग वीडियो