Naxal Terror : 7 खूंखार नक्सलियों को पुलिस ने घर घुसकर पकड़ा, प्रचार-प्रसार करने के लिए बना था गैंग… सामान समेत गिरफ्तार
CG Breaking : मिली जानकारी के मुताबिक, जवानों को मुखबिर के द्वारा कांकेर-नारायणपुर-गढ़चिरौली में नक्सलियों के डेरा डाले हुए की सूचना मिली थी। (kanker naxal attack) जिसके बाद जवानों की टीम जंगलों में सर्चिंग के लिए निकल पड़ी। (breaking news) इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों को देखते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। (chhattisgarh breaking) नक्सलियों के हमले का कड़क जवाब देने जवानों ने भी ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। (narayanpur naxal attack) जवानों का पलड़ा भारी देखकर नक्सली घने जंगल के आड़े भाग निकले। (cg breaking) इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की सूचना सामने आई है। हालाँकि जवानों की सर्चिंग जारी है।