scriptBhanupratappur By Election 2022 : ब्रह्मानंद नेताम के लिए वोट मांगने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, कहा-नया जनता अब छलावे में नहीं आएगी | BJP President Arun Saw came to seek votes for Brahmanand Netam, said - | Patrika News
कांकेर

Bhanupratappur By Election 2022 : ब्रह्मानंद नेताम के लिए वोट मांगने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, कहा-नया जनता अब छलावे में नहीं आएगी

साव ने कहा कि अब तक मुख्यमंत्री भानुप्रतापपुर उपचुनाव से दूर रहकर भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के विरुद्ध राजनीतिक षड्यंत्र रचने में व्यस्त थे।
 

कांकेरNov 30, 2022 / 01:12 pm

Shiv Singh

Bhanupratappur By Election 2022 : ब्रह्मानंद नेताम के लिए वोट मांगने पहुंचे भाजपा  अध्यक्ष अरुण साव, कहा-नया  जनता अब छलावे में नहीं आएगी

छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव

कांकेर. भानुप्रतापपुर उप चुनाव Bhanupratappur By Election 2022 : में पार्टी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के लिए वोट मांगने के लिए आज छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद अरुण साव भानुप्रतापपुर में है। वे आज कई चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। रायपुर में उन्होंने दौरे के बाबत पत्रिका डॉटकाम को बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी पार्टी का जादू उतर चुका है।
सीएम के प्रस्तावित भानुप्रतापपुर चुनावी दौरे के संदर्भ में साव ने कहा कि अब तक मुख्यमंत्री भानुप्रतापपुर उपचुनाव से दूर रहकर भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के विरुद्ध राजनीतिक षड्यंत्र रचने में व्यस्त थे। अब कूटरचित षड्यंत्र को सफल समझने का भ्रम उनके मस्तिष्क में घर कर गया है और भानुप्रतापपुर की जनता से मुंह छिपाने वाले मुख्यमंत्री झूठ का मायाजाल दिखाने भानुप्रतापपुर का रुख करने वाले हैं तो वे यह अच्छी तरह समझ लें कि उनकी असलियत छत्तीसगढ़ की जनता के साथ साथ भानुप्रतापपुर के जन जन के सामने आ चुकी है और अब भानुप्रतापपुर की जनता उनके किसी भी बहकावे व छल प्रपंच में फंसने वाली नहीं है।
यह भी पढ़ें

ब्रह्मानंद नेताम की तलाश में रात भर दबिश देती रही झारखंड पुलिस, धमतरी और बालोद भी पहुंची

चार साल से भानुप्रतापपुर का विकास बाधित

Bhanupratappur By Election 2022 : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चार साल तक भानुप्रतापपुर के विकास को बाधित किया। चार साल पहले छत्तीसगढ़ की जनता को झूठे वादे करके सत्ता में आने वाले बघेल ने जनता के विश्वास के साथ सिर्फ वादाखिलाफी का खेल खेला है। विधानसभा में जब उनके कामकाज का ब्यौरा पूछा जाता है तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता।

Hindi News / Kanker / Bhanupratappur By Election 2022 : ब्रह्मानंद नेताम के लिए वोट मांगने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, कहा-नया जनता अब छलावे में नहीं आएगी

ट्रेंडिंग वीडियो