जिले की अनुसूचित जाति की लड़कियों के लिए एयर हॉस्टेस की पढ़ाई के लिए आदिम जाति विभाग द्वारा तमाम सुविधाएं मौजूद है। समस्या यह है कि विभाग को अब तक एक भी ऐसा छात्रा नहीं मिली है जो इस योजना के लिए पात्र हो। योजना का प्रचार प्रसार नहीं होने के कारण छात्राएं तो दूर विभागीय अधिकारी भी इससे अंजान है। योजना आज भी ऑफिस के आलमारी और फाइल में बंद है, जिसमें मकड़ी के जाले लग चुके हैं।
गरीब अनुसूचित जाति की युवती यदि किसी कॉलेज से डिग्री या डिप्लोमाधारी है तो उसके पढ़ाई सहित अन्य खर्च आदिम जाति विभाग द्वारा किया जाएगा। कोर्स के एक साल तक पूर्ण खर्च की जिम्मेदारी विभाग की है, लेकिन ऐसे योजना की जानकारी नहीं देकर सरकारी राशि की बचत की जा रही है।
17 से 24 वर्ष के अनुसूचित जाति की पढऩे वाली छात्रा, जिसके परिवार की आय दो लाख रुपए हो वह एयर हॉस्टेस व होटल मैनेजमेंट के लिए आवेदन कर सकती है। योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण और अंग्रेजी का ज्ञान। यह पात्रता होने पर बालिका या युवती इस योजना का लाभ उठा सकती हैं।