युवक को बात करने बुलाया, पत्थर सरियों से पीटा, दोनों पांव फ्रैैक्चर
युवक को बात करने बुलाया, पत्थर सरियों से पीटा, दोनों पांव फ्रैैक्चर
जोधपुर।
नागौरी गेट थानान्तर्गत कागा हरिजन बस्ती में आपसी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने सरिए और पत्थरों से एक युवक पर इस कदर जानलेवा हमला किया कि उसके दोनों पांव में फ्रैक्चर हो गए। वहीं, दोनों हाथ व सिर में भी गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी शैफाली सांखला ने बताया कि बोम्बे मोटर्स सर्कल के पास निवासी विक्की वाल्मिकी पर जानलेवा हमला किया गया है। उसकी पत्नी ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया। तीन युवकों व एक नाबालिग को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। विक्की व आरोपियों के बीच भूखण्ड पर कब्जे के साथ ही अन्य विवाद को लेकर रंजिश है। इसी के चलते आरोपियों ने बातचीत करने के लिए विक्की को शुक्रवार देर रात कागा हरिजन बस्ती बुलाया, जहां आरोपियों ने उसे पर सरियों के साथ ही पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया। उसके पांव व हाथ पर ताबड़तोड़ वार किए गए। सिर में भी गंभी चोट आई। युवक के चिल्लाने और खून अधिक बहने पर हमलावर वहां से भाग गए। बाद में घ्ज्ञायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच में उसके दोनों पांव में फ्रैक्चर होने का पता लगा। दोनों हाथ व सिर में भी गंभीर चोट आई है।
घायल की पत्नी की ओर से साहिल उर्फ सोनू, रोहित, रित्विक, कालू व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। फिलहाल चार आरोपियों को पकड़ा गया है।
Hindi News / Jodhpur / युवक को बात करने बुलाया, पत्थर सरियों से पीटा, दोनों पांव फ्रैैक्चर