जोधपुर

कोरोना इफेक्ट : महिला पर्यटक समेत 6 की रिपोर्ट नेगेटिव, अभी दो का इंतजार

कोरोना के संदेह में जोधपुर से लिए गए सभी 6 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक विदेशी महिला पर्यटक जिसे एयरपोर्ट से एमडीएम अस्पताल लाया गया था, उसकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ऐसे में चिकित्सा महकमे ने राहत की सांस ली है।

जोधपुरMar 16, 2020 / 10:53 am

Harshwardhan bhati

कोरोना इफेक्ट : महिला पर्यटक समेत 6 की रिपोर्ट नेगेटिव, अभी दो का इंतजार

जोधपुर. कोरोना के संदेह में जोधपुर से लिए गए सभी 6 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक विदेशी महिला पर्यटक जिसे एयरपोर्ट से एमडीएम अस्पताल लाया गया था, उसकी भी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ऐसे में चिकित्सा महकमे ने राहत की सांस ली है।
विशेष विमान से ईरान में फंसे यात्रियों का नया बैच पहुंचा भारत, जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन पर चल रही जांच

डॉ. एस.एन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब में कोरोना वायरस के छह संदिग्धों की जांच की गई। इनमें एक सैम्पल पाली से आया था। इसमें होटलकर्मी व पर्यटक भी शामिल हैं। इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं एम्स से आए दो नमूनों की रिपोर्ट का अभी इंतजार है। एमडीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में अभी एक भी मरीज भर्ती नहीं है। जोधपुर में अब तक जितने भी संदिग्ध सामने आए हैं सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
कोरोना के आतंक से स्थगित हुआ इपीसीएच का दिल्ली हैण्डीक्राफ्ट फेयर, हस्तशिल्प उद्योग पर दिखने लगा है असर

स्क्रीनिंग जारी
कोरोना वायरस के बचाव व रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा व डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. प्रीतम सिंह सांखला ने बताया कि कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए रैपिड रेस्पोंस टीमों की ओर से एयरपोर्ट, मेहरानगढ़ फोर्ट व होटलों पर स्क्रीनिंग की जा रही है। इसी के तहत रविवार को मेहरानगढ़ फोर्ट पर 692 पर्यटकों की स्क्रीनिंग की।
कोरोना वायरस का कहर : स्कूलों-कोचिंग सेंटर में अवकाश, बोर्ड परीक्षाएं चलेंगी

इसमें से 560 विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की गई। एयरपोर्ट पर 23 विदेशी पर्यटकों की स्क्रीनिंग की। डॉ. सांखला ने बताया कि रविवार को शहर के प्रभावित क्षेत्रों में 91 स्वास्थ्य दलों द्वारा 4652 घरों का सर्वे कर 22764 लोगों की स्क्रीनिंग में 129 सामान्य सर्दी-जुकाम (आइएलआइ) के मरीज सामने आए, जिन्हें उपचार देकर निगरानी रखी जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / कोरोना इफेक्ट : महिला पर्यटक समेत 6 की रिपोर्ट नेगेटिव, अभी दो का इंतजार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.