बिना हेलमेट बाइक चालक ने महिला कांस्टेबल को तीस मीटर घसीटा
– वर्दी फटी व घसीटने से महिला सिपाही चोटिल, बाइक लेकर चालक फरार
बिना हेलमेट बाइक चालक ने महिला कांस्टेबल को तीस मीटर घसीटा
जोधपुर. महामंदिर थानान्तर्गत फुलेराव पार्क के पास बिना हेलमेट रोकने पर चालक ने मोटरसाइकिल भगा दी और महिला सिपाही को तीस-चालीस मीटर तक घसीट लिया। इससे उसकी वर्दी फट गई और चोटें भी आईं।
पुलिस के अनुसार महिला कांस्टेबल उषा महामंदिर रेलवे स्टेशन के पास यातायात के एएसआइ महिपालसिंह के साथ ड्यूटी पर थी। इस दौरान मण्डोर की तरफ से बिना हेलमेट आए मोटरसाइकिल चालक को महिला कांस्टेबल ने फुलेराव पार्क के पास रोका और बाइक को पीछे से कैरियर पकड़कर एएसआइ की तरफ ले जाने लगी। इस दौरान चालक ने बाइक स्टार्ट की और तेज रफ्तार से भगाने लगा। महिला कांस्टेबल ने बाइक पकड़े रखी। जिससे वह घिसटने लगी। तीस-चालीस मीटर तक घसीटने के बाद बाइक छुड़ाकर चालक भाग गया। महिला सिपाही की वर्दी फट गई और चोटें भी आईं। ड्यूटी समाप्ति के बाद महिला कांस्टेबल अस्पताल पहुंची और प्राथमिक उपचार कराया। साथ ही बाइक नम्बर के आधार पर चालक के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया। मोटरसाइकिल नम्बर के आधार पर चालक की तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं।
Hindi News / Jodhpur / बिना हेलमेट बाइक चालक ने महिला कांस्टेबल को तीस मीटर घसीटा