इसके प्रभाव से 8 व 9 अक्टूबर को जोधपुर सहित प्रदेश के उत्तरी पश्चिमी और उत्तरी इलाके में बादलों की आवाजाही होगी। कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। उधर अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में प्रदेश में बारिश बहुत कम हुई। विशेषकर पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर व हनुमानगढ़ को छोड़कर कहीं पर भी बूंदाबांदी दर्ज नहीं की गई। प्रदेश में एक से 6 अक्टूबर तक 88 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में 82 प्रतिशत कम बारिश और पश्चिमी राजस्थान में 96 प्रतिशत कम बारिश मापी गई।
5 महीने बाद दूसरी सबसे ठंडी रात
जोधपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा। इससे पहले 17 सितम्बर को भी पारा इतना ही रहा था। मई के प्रथम सप्ताह में दक्षिण पश्चिमी हवा बहने से रात का तापमान 24 डिग्री से नीचे आया था। उसके बाद तापमान हमेशा 24 डिग्री से ऊपर ही रहा है। यानी पांच महीने बाद ठंडी रात रही। सुबह-सुबह आपेक्षिक आद्र्रता भी 71 प्रतिशत रही। ऐसे में खुले और ऊंचाई वाले इलाकों में सुबह सर्दी महसूस की गई। दोपहर में पारा 35.4 डिग्री पर आ गया। दिन में उमस महसूस हुई। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में उतार चढ़ाव-चलता रहा।