आगामी 2 दिनों का अलर्ट जारी 26 जुलाई – अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, दौसा, डुंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सीकर, नागौर और श्रीगंगानगर में भारी बारिश हो सकती है। वहीं हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुंनू में अतिबारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
27 जुलाई – बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, कोटा और नागौर में भारी बारिश हो सकती है।
वहीं घग्घर नदी में हरियाणा से आ रहे पानी का दवाब अब श्रीगंगानगर जिले में घग्घर बहाव क्षेत्र पर पड़ने लगा है। बहाव क्षेत्र से जल स्तर बढ़ने से मंगलवार को कई जगह तटबंध टूट गए, जिससे सैंकड़ों बीघा में खड़ी फसल जलमग्न हो गई। उधर, बाड़मेर में मंगलवार सुबह जमकर बरसात से सड़कें दरिया बन गईं। बाड़मेर में ढाई इंच बारिश हुई। बाड़मेर के अलावा अजमेर में 25.2, जैसलमेर में 12, जालौर में 4, सिरोही में 3.5 व श्रीगंगानगर में 3.3 मिमी बरसात हुई। उदयपुर शहर में पांच घंटे में दो इंच बरसात हुई। बीकानेर की कोलायत तहसील के बीठनोक गांव की रोही में आकाशीय बिजली गिरने से 41 मवेशियों की मौत हो गई।