जोधपुर में अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री से मिलने वालों का तांता लगा रहा। सुबह होटल अजीत भवन के बाहर राजकीय माध्यमिक विद्यालय महलों की ढाणी झालामंड को क्रमोन्नत करने की मांग को लेकर छात्राओं ने धरना दिया। होटल के बाहर पुलिस जाप्ता तैनात होने के कारण यहां रुकने वाले सैलानियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान पिछले 32 दिनों से उदयपुर में हाईकोर्ट की सर्किट ब्रांच के विरोध में आंदोलनरत अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया के साथ वकीलों के दोनों संगठनों के अध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों के साथ सकारात्मक वार्ता हुई है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल उपाध्यक्ष कपिल बोहरा ने बताया कि उदयपुर में हाईकोर्ट की सर्किट बैंच बनाने के लिए बनी समिति पर चर्चा की गई है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि जोधपुर की शान से कोई समझोता नहीं किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री उम्मेद उद्यान स्थित म्यूजियम का निरीक्षण किया। फिर मेडिकल कॉलेज सभागार में लोकतंत्र रक्षा मंच के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर वापस रवाना हो गईं।