Indian Railways: राजस्थान के इस जिले से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों के कोचों की बदली संरचना
दरअसल, नगर निगम दक्षिण ने गत वर्ष यूडी टैक्स वसूलने में अच्छा रिकॉर्ड कायम किया था। उसके मुकाबले इस बार यूडी टैक्स की वसूली कम आंकी गई है। इसके चलते अब नगर निगम दक्षिण का प्रशासन बकाया यूडी टैक्स वसूलने के लिए जनता को मोटिवेट करने में लगा हुआ है। आंकड़ों की बात करें तो वर्तमान में सरकारी और प्राइवेट को मिलाकर निगम दक्षिण में करीब 30 करोड़ का यूडी टैक्स बकाया निकाला गया है। इसमें भी सिर्फ सरकारी कार्यालयों और अस्पतालों के ही करीब 10 करोड़ रूपए बकाया है। जबकि प्राइवेट एजुकेशनल संस्थाओं के अलावा दुकानों सहित अन्य उपक्रमों के करीब 20 करोड़ रुपए बकाया चल रहे है।
दर्दनाक हादसा: पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो मासूमों की मौत, आत्मग्लानि में खेत मालिक ने लगाई फांसी
एयरपोर्ट अथॉरिटी पर 81 लाख बकाया
निगम सूत्रों की मानें तो एम्स पर बकाया 5 करोड़ से भी ज्यादा है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के 81 लाख, कस्टम कॉलोनी के 41 लाख, राजस्थान वेयर हाउस कॉर्पोरेशन के 39 लाख, सरदार क्लब के 65 लाख, हनुवंत गॉर्डन के 60 लाख का यूडी टैक्स बकाया चल रहा है। इसके अलावा कई सरकारी इंस्टीट्यूट, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, मैरिज गार्डन सहित अन्य उपक्रमों के बकाया यूडी टैक्स को वसूलने के लिए निगम अब सख्त कदम उठाने की योजना बना रहा है।