scriptदर्दनाक हादसाः स्कूल में जन्मदिन मना घर लौट रही शिक्षिका की ट्रक ने ली जान | Truck crushes school teacher to death in jodhpur | Patrika News
जोधपुर

दर्दनाक हादसाः स्कूल में जन्मदिन मना घर लौट रही शिक्षिका की ट्रक ने ली जान

डीपीएस सर्कल पर बुधवार को निजी स्कूल की शिक्षिका वाहनों की भीड़ के बीच मोपेड अनियंत्रित होने से नीचे गिर गई और ट्क का टायर ऊपर से निकल गया। मौके पर ही शिक्षिका की मौत हो गई।

जोधपुरMar 01, 2023 / 08:20 pm

Kamlesh Sharma

Truck crushes school teacher to death in jodhpur

डीपीएस सर्कल पर बुधवार को निजी स्कूल की शिक्षिका वाहनों की भीड़ के बीच मोपेड अनियंत्रित होने से नीचे गिर गई और ट्क का टायर ऊपर से निकल गया। मौके पर ही शिक्षिका की मौत हो गई।

जोधपुर। डीपीएस सर्कल पर बुधवार को निजी स्कूल की शिक्षिका वाहनों की भीड़ के बीच मोपेड अनियंत्रित होने से नीचे गिर गई और ट्क का टायर ऊपर से निकल गया। मौके पर ही शिक्षिका की मौत हो गई। विनायक विहार निवासी सोनिया (47) पत्नी राहुल माथुर डीपीएस बाइपास स्थित निजी विद्यालय में शिक्षिका थी।

स्कूल की छुट्टी होने के बाद वह मोपेड पर घर के लिए रवाना हुईं। डीपीएस सर्कल पहुंचीं तो वाहनों की भीड़ में फंस गईं। आगे चल रहे एक वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे सोनिया की मोपेड अनियंत्रित हो गईं और वो नीचे गिर गईं। तभी वहां एक ट्रक आ गया और उसका टायर महिला के ऊपर से निकल गया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में पांच बच्चों सहित पति-पत्नी नहर में कूदे, सातों की मौत, शव निकाले

मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सोनिया का बुधवार को जन्मदिन था। स्कूल में भी उसका जन्मदिन मनाया गया था। वहां से लौटते समय यह हादसा हो गया। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ट्रक की पहचान व तलाश के प्रयास में जुटी है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Hindi News / Jodhpur / दर्दनाक हादसाः स्कूल में जन्मदिन मना घर लौट रही शिक्षिका की ट्रक ने ली जान

ट्रेंडिंग वीडियो