scriptवनकर्मियों ने अवैध खनन रोका तो धमकाया | Threatened if forest workers stopped illegal mining | Patrika News
जोधपुर

वनकर्मियों ने अवैध खनन रोका तो धमकाया

– ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर व कम्प्रेसर छुड़ा ले गए अवैध खननकर्ता, सरपंच पर एफआइआर दर्ज

जोधपुरJul 16, 2021 / 01:48 am

Vikas Choudhary

वनकर्मियों ने अवैध खनन रोका तो धमकाया

वनकर्मियों ने अवैध खनन रोका तो धमकाया

जोधपुर.
बड़ली वन भूमि पर वनकर्मियों ने अवैध खनन करने वालों को रोका तो ग्रामीण विरोध में उतर आए। मोबाइल पर कथित सरपंच ने वनकर्मियों को मौके से चले जाने के लिए धमकियां दी और फिर ग्रामीणों की मदद से अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर व कम्प्रेसर छुड़ा ले गए। राजीव गांधी नगर थाने में गुरुवार को मामला दर्ज कराया गया।
पुलिस के अनुसार क्षेत्रीय वन अधिकारी जयकिशन पुत्र अमरदत्त की शिकायत पर अशोक सोलंकी पुत्र शंकरलाल और चुन्नीलाल के खिलाफ डराने-धमकाने, राजकार्य में बाधा डालने व अवैध खनन कर चोरी करने का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि बड़ली वन भूमि पर अवैध खनन की सूचना मिली तो बुधवार शाम वनकर्मी मौके पर पहुंचे और अवैध खनन रुकवा दिया। वनकर्मियों को देख अवैध खनन करने वाले ट्रैक्टर व कम्प्रेसर छोड़ भाग गए। कुछ देर बाद तीस-चालीस ग्रामीण मौके पर आए और कार्रवाई का विरोध करने लगे। इतने में एक ग्रामीण ने अपने मोबाइल से वनकर्मी की बात कराई। खुद को चुन्नीलाल बताने वाले उस व्यक्ति ने वनकर्मियों को मारपीट की धमकियां दी और वहां से चले जाने को चेताया। आधे घंटे बाद 5-6 जने और वहां आए व ट्रैक्टर व कम्प्रेसर छुड़ा ले गए।

Hindi News / Jodhpur / वनकर्मियों ने अवैध खनन रोका तो धमकाया

ट्रेंडिंग वीडियो