जयपुर-जोधपुर समेत बम धमाके की थी साजिश जयपुर जोधपुर ? समेत बम धमाके कर दहशत फैलाने की योजना बनाने वाले मुख्य आतंकी साकिब अंसी की मंगलवार को बृजेश पंवार की कोर्ट में एडीजे संख्या-3 में मामले की सुनवाई की गई। आतंकी साकिब अंसी को कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर लाया गया।
हथियार बंद कमाण्डो के बीच कड़ी सुरक्षा में हुई पेशी आतंकी साकिब अंसी को तिहाड़ जेल से पुख़्ता व्यवस्था के बीच कमाण्डों की कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में आठ अन्य आतंकियों को
पेश नहीं किया गया। इसका कारण पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से आज उनकी पेशी टाल दी गई।
मदद करने का आरोप शामिल है।
सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचना से संबंधित आरोप आते है।
कोर्ट ने इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए वकार अजहर की कोर्ट में पेशी सुनिश्चित की है। आतंकी वकार अजहर दिल्ली की रोहिणी जेल मे बंद है। इस मामले में अब आगे की सुनवाई 21 मई निर्धारित की गई है।