scriptIM के मुख्य आतंकी की कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर में हुई पेशी, जयपुर-जोधपुर के बम धमाके की कि थी साजिश | Terror suspect IM Shakib Ansari Jodhpur court | Patrika News
जोधपुर

IM के मुख्य आतंकी की कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर में हुई पेशी, जयपुर-जोधपुर के बम धमाके की कि थी साजिश

IM के मुख्य आतंकी की कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर में हुई पेशी, अगली सुनवाई होगी 21 मई को
 
 

जोधपुरMay 01, 2018 / 07:44 pm

rohit sharma

जोधपुर।

राजस्थान में बम के धमाके कर दहशत फैलाने की योजना बनाने वाले इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकियों को एटीएस की टीम ने गिरफ़्तार किया था। उन्हीं में से एक गिरफ़्तार आतंकी साकिब अंसी की मंगलवार को कोर्ट में पेशी हुई। ये आतंकी इंडियन मुजाहिद्दीन के नेटवर्क का मुख्य आतंकवादी है जिसे आज मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया।

जयपुर-जोधपुर समेत बम धमाके की थी साजिश

जयपुर जोधपुर ? समेत बम धमाके कर दहशत फैलाने की योजना बनाने वाले मुख्य आतंकी साकिब अंसी की मंगलवार को बृजेश पंवार की कोर्ट में एडीजे संख्या-3 में मामले की सुनवाई की गई। आतंकी साकिब अंसी को कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर लाया गया।

हथियार बंद कमाण्डो के बीच कड़ी सुरक्षा में हुई पेशी

आतंकी साकिब अंसी को तिहाड़ जेल से पुख़्ता व्यवस्था के बीच कमाण्डों की कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में आठ अन्य आतंकियों को
पेश नहीं किया गया। इसका कारण पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से आज उनकी पेशी टाल दी गई।
ये सुनाए गए आरोप

जोधपुर कोर्ट ने पेशी के दौरान साकिब अंसारी को आरोप सुनाए। .

अंसारी पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 4,5,6 से आरोपित – इस अधिनियम में विस्फोटक पदार्थ बनाना, विस्फोटक पदार्थ रखना या बनाने में
मदद करने का आरोप शामिल है।
विधि विरुद्ध अधिनियम की धारा 16, 17, 18, 18 ए, 20, 23, 38 के तहत आरोप सुनाए – इसमें भारत सरकार के खिलाफ षड्यंत्र की योजना करना, भारत
सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचना से संबंधित आरोप आते है।
आतंकी वकार अजहर की अगली सुनवाई 21 मई को

आपको बता दें की सभी आतंकियों को पहले ही आरोप सुना दिए गए थे लेकिन अभी उनमे से एक आतंकी वकार अजहर को आगे की कार्रवाई सुनाना शेष है
कोर्ट ने इस मामले में आगे की कार्रवाई के लिए वकार अजहर की कोर्ट में पेशी सुनिश्चित की है। आतंकी वकार अजहर दिल्ली की रोहिणी जेल मे बंद है। इस मामले में अब आगे की सुनवाई 21 मई निर्धारित की गई है।

Hindi News / Jodhpur / IM के मुख्य आतंकी की कड़ी सुरक्षा के बीच जोधपुर में हुई पेशी, जयपुर-जोधपुर के बम धमाके की कि थी साजिश

ट्रेंडिंग वीडियो