विदेशी एयरफोर्स चीफ पहुंचेंगे
भारत के वायुसेनाध्यक्ष एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी गुरुवार सुबह जोधपुर आएंगे। उनके अलावा युद्धाभ्यास में भाग ले रहे सात प्रमुख देशों अमरीका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, श्रीलंका, यूएई और ग्रीस की वायुसेना प्रमुखों के जोधपुर आने की संभावना है। अमरीकी एयरफोर्स चीफ भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस उड़ाएंगे। अन्य देशों के चीफ भी तेजस के साथ उड़ेंगे। युद्धाभ्यास में 16 देश ऑब्जर्वर के तौर पर शामिल हो रहे हैं। इनमें से भी कुछ देशों के एयरफोर्स चीफ गुरुवार को शामिल हो सकते हैं।डिफेंस एक्सपो में डीआरडीओ की शक्ति
डिफेंस एविएशन एक्सपो में आत्मनिर्भर भारत की झलक देखने को मिलेगी। इसमें रक्षा प्रयोगशाला (डीआरडीओ), देश के एमएसएमई सेक्टर और स्टार्ट अप द्वारा निर्मित तकनीक का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रमुख स्टार्ट अप में मानव रहित हवाई खतरे का मुकाबला करने के लिए आरएफ गन, हाई एल्टीट्यूड स्यूडो सैटेलाइट, लॉइटरिंग गोला-बारूद, एयर-लॉन्च किए गए लचीले एसेट, प्रशिक्षण के लिए एआर व वीआर, स्मार्ट ग्लास जैसी तकनीक का प्रदर्शन होगा।Hindi News / Jodhpur / Tarang Shakti 2024 : जोधपुर पहुंची वायुसेना की सारंग टीम, भारत सहित आठ देशों के वायुसेना प्रमुख उड़ाएंगे एक-दूसरे के लड़ाकू विमान