समलैंगिक विवाह नैतिक रूप से सही नहीं सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान स्वामी आर्यवेश ने कहा कि विवाह स्त्री-पुरुष की नैतिक संतानोत्पति का अधिकार है। जबकि समलैंगिक कानून नैतिक रूप से सही नहीं है। भारत संस्कारों व संस्कृति का देश है, यहां लिव-इन-रिलेशनशिप से भी माहौल खराब हो रखा है। जिस पर सभी को ध्यान देने की जरुरत है।
—
दयानंद सरस्वती के संदेश घर-घर पहुंचाएंगे
आर्यवेश ने जोधपुर में अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर कहा कि जाति के नाम पर समाज को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। सम्मेलन के माध्यम से नशामुक्त भारत व दयानंद सरस्वती के संदेशों को घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।
————— सम्मेलन में 70 से अधिक संत लेंगे भाग
मिशन आर्यवृत संयोजक, आर्य सम्मेलन संयोजक व युवा सन्यासी स्वामी आदित्यवेश ने भी समलैंगिक विवाह को गलत बताया, उन्होंने कहा कि इससे समाज का स्तर नीचे गिरेगा। सम्मेलन को लेकर उन्होंने कहा कि सम्मेलन में देश-विदेश से 70 से अधिक प्रमुख संत-सन्यासी भाग लेंगे। जिनमें भारत में सबसे ज्यादा गुरूकुल स्थापित करने वाले प्रणवानंद सरस्वती, हरियाणा में शराबबंदी आंदोलन के नेता रामवेश, आर्य समाज के सर्वोच्च सभा के महामंत्री प्रो. विटठल राव आर्य हैदराबाद आदि भाग लेंगे।
—