प्रधानाचार्य सीमा शेखावत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थी पारस सुथार को मिला यह अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार इसलिए भी विशेष उपलब्धि वाला बन जाता है क्योंकि इस प्रतियोगिता में भारत सहित बंाग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका, केन्या, फं्रास, श्रीलंका, नाइजीरिया, पाकिस्तान, यूगंाडा, नेपाल, मलेशिया, चीन, यूएई एवं यूके के 6000 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इसमें अखिल भारतीय स्तर पर 39 विद्यार्थी एवं राजस्थान से केवल 7 विद्यार्थियों को यह पुरस्कार मिल रहा है। इंस्पायर अवार्ड से सीनियर वर्ग में ढंाढणिया भायला के विद्यार्थी पासर सुथार को नवाजा जा रहा है। सत्य भारतीय क्वालिटी सपोर्ट कार्यक्रम के प्रभारी रजनीश परिहार तथा विद्यालय के शिक्षक स्वरूपराम एवं निर्मल ज्योति सहित समस्त स्टाफ ने पासर सुथार के पुरस्कार पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।