ओसमान मीर उस्ताद हुसैन अल्लाह रक्खा मीर के पुत्र हैं। मशहूर फिल्मों रामलीला, बेजुबान इश्क, द लास्ट डॉन, यह कैसा तिगड़म व यमला पगला दीवाना इत्यादि में ओसमान मीर के गाये नगमे बहुत पसंद किए गए । मीर की गाई सूफी व गजल की एलबम तेरी खुशबू संगीत रसिकों को बहुत पसंद आई। उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा चुका है। मीर का सुल्तान खान, अनुराधा पौडवाल, दलेर मेहदी, रूपकुमार राठौड़, श्रेया घोषाल, अलका याज्ञनिक, भूमि त्रिवेदी, सुलेमान इस्माईल दरबार व अमित त्रिवेदी आदि मशहूर गायकों के साथ गायन खूब पसंद किया जा रहा है।