जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की ओर सोमवार को जारी आदेश में बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान, बढ़ती ठंड और शीतलहर के चलते जोधपुर जिले में संचालित सभी सरकारी और निजी स्कूलों 14 और 15 जनवरी में अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश केवल विद्यार्थियों पर ही लागू होगा। शेष स्टाफ पूर्ववत निर्धारित समयानुसार स्कूलों में उपस्थित होकर अपना कार्य करेंगे।
जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय स्कूलों के संस्था प्रधानों, प्रधानाध्यापकों एवं संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश की पालना सुनिश्चित करें। आदेशों की अवहेलना होने की स्थिति में संबंधित संस्था प्रधान अथवा कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल लाई जाएगी।
आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय भी बदला
कलक्टर ने रविवार को आदेश जारी कर आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय भी बदला। 13 व 14 जनवरी को इनका समय सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। आदेशानुसार समस्त मानदेयकर्मी अपने-अपने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर निर्धारित समय पर नियमित रूप से उपस्थित होकर अन्य आवश्यक कार्य यथावत करेंगे।