scriptराजस्थान के इस जिले को ठंड ने किया बेहाल, अब कलक्टर ने बदल दिया स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय | Due to severe cold in Jodhpur, collector changed the timings of schools and Anganwadi centers | Patrika News
जोधपुर

राजस्थान के इस जिले को ठंड ने किया बेहाल, अब कलक्टर ने बदल दिया स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय

Jodhpur Weather: जोधपुर जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने जिले में संचालित सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है।

जोधपुरJan 13, 2025 / 08:36 am

Rakesh Mishra

School child in winter
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से तेज ठंड का दौर जारी है। इस बीच जोधपुर सहित प्रदेश में पड़ रही शीतलहर के चलते जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने जिले में संचालित सभी स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय में परिवर्तन किया गया है।
जिला कलक्टर अग्रवाल ने बताया कि जोधपुर जिले में संचालित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में 13 से 14 जनवरी तक विद्यार्थियों की स्कूलों में उपस्थिति सुबह 10 बजे से सुनिश्चित की गई है। साथ ही सुबह 10 बजे से पूर्व विद्यार्थियों की स्कूलों में उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी।

कार्रवाई की चेतावनी

गौरतलब है कि यह आदेश केवल विद्यार्थियों पर ही लागू होगा। शेष स्टाफ पूर्ववत निर्धारित समयानुसार स्कूलों में उपस्थिति होकर अपना कार्य करेंगे। साथ ही जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय स्कूलों के संस्था प्रधानों, प्रधानाध्यापकों एवं संचालकों को निर्देशित किया गया है कि वे इस आदेश की पालना सुनिश्चित करेंगे।
यह वीडियो भी देखें

यदि कोई भी संस्था प्रधान निर्धारित समय से पूर्व कक्षा संचालन करता पाया जाता है तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। वहीं शीत लहर से बच्चों को राहत प्रदान करने के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय में परिवर्तन किया गया है।
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी किया है। जिला कलक्टर अग्रवाल ने बताया की शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जोधपुर जिले में संचालित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय 13 से 14 जनवरी तक सुबह 11 बजे से 2 बजे तक किया गया है। वहीं तेज ठंड के चलते प्रदेश के कई स्कूलों में छुट्टी की भी घोषणा की गई है।

Hindi News / Jodhpur / राजस्थान के इस जिले को ठंड ने किया बेहाल, अब कलक्टर ने बदल दिया स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय

ट्रेंडिंग वीडियो