वहीं जोधपुर में बारिश के चलते जगह जगह सड़कें क्षतिग्रस्त हो चुकी है। अब तो स्थिति यह हो गई है कि सड़कें धंसने भी लगी है। ऐसा ही हादसा सोमवार को हुआ। जब एक गाड़ी शिव मंदिर रोड से गुजरी और वहां पर सड़क धंस गई। गनीमत रही कि जब सड़क धंसी उस समय वहां से कोई नहीं गुजर रहा था। इससे जान-माल की हानि नहीं हुई। मुख्य सड़क के अचानक धंसने से बीच सड़क गड्ढा हो गया। इसके बाद यहां पर पुलिस ने बेरिकेड लगाए। बताया जा रहा है कि इस सड़क पर लंबे समय से सीवरेज धंसने की समस्या चल रही है। बावजूद इसके पीडब्ल्यूडी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
वहीं शहर से सटे बनाड़ के रमजान जी के हत्था स्थित ईओन सेंटर के पीछे बसी हुई कॉलोनी में 3 दिन से 60 परिवारों के करीब 300 लोग घरों में कैद हैं। यहां रहने वाले लोगों के पास अब चाय पीने के लिए दूध और खाने के लिए सब्जियां भी नहीं है। यहां बसे हुए लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। दरअसल, शहर में गत दिनों हुई बारिश के बाद यहां पर पानी भर गया है। इसके अलावा पास में ही स्थित एक खेत मालिक ने अपने खेत में भरे पानी को निकालने के लिए भी जेसीबी से दीवार तोड़कर सारा पानी इस कॉलोनी की तरफ छोड़ दिया। अब मौके पर स्थिति यह है कि बारिश के पानी के साथ सीवरेज और खेत का पानी कॉलोनी में भर जाने से यहां पर करीब चार फीट तक पानी जमा हो गया। इससे यहां पर रहने वाले लोग पिछले तीन दिन से घरों में ही कैद होकर रह गए हैं।