scriptPhalodi Crime News: नाबालिग से बलात्कार के आरोपी ने थाने में आत्महत्या की, हड़कंप मचा | Rape accused dies in Dechu police station of Phalodi district | Patrika News
जोधपुर

Phalodi Crime News: नाबालिग से बलात्कार के आरोपी ने थाने में आत्महत्या की, हड़कंप मचा

Phalodi Crime News: फलोदी जिले के पुलिस स्टेशन देचू का मामला, थाने के कम्प्यूटर कक्ष में खिड़की पर गमछे से फंदा लगाकर जान दी

जोधपुरOct 04, 2024 / 11:04 am

Rakesh Mishra

Phalodi Crime News
Phalodi Crime News: फलोदी जिले के पुलिस स्टेशन देचू में मूक बधिर नाबालिक से बलात्कार के आरोप में पूछताछ के लिए थाने लाए एक युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। थाने के कंप्यूटर कक्ष में खिड़की पर गमछे से लटका शव देखकर हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार मूक बधिर नाबालिग से बलात्कार के संबंध में 2 अक्टूबर को एफआइआर दर्ज की गई थी। नामजद आरोपी को पूछताछ के लिए गुरुवार को पुलिस स्टेशन लाया गया था। उसे रात को थाने के कम्प्यूटर कक्ष में रखा गया था। इस दौरान देर रात उसने गमछे से फंदा बनाया और खिड़की से लटक गया।
तड़के उसे फंदे पर लटका देख थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर आए। जांच के बाद शव शुक्रवार सुबह कस्बे के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया गया। परिजन मोर्चरी के बाहर एकत्रित हुए हैं।

Hindi News / Jodhpur / Phalodi Crime News: नाबालिग से बलात्कार के आरोपी ने थाने में आत्महत्या की, हड़कंप मचा

ट्रेंडिंग वीडियो