scriptRajasthan News: देश में मूंग उत्पादन में राजस्थान अव्वल, लेकिन इस बार बारिश दे सकती है बड़ा झटका, जानिए कैसे | Rajasthan tops the country in moong production, Marwar share is 70 percent | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan News: देश में मूंग उत्पादन में राजस्थान अव्वल, लेकिन इस बार बारिश दे सकती है बड़ा झटका, जानिए कैसे

Rajasthan News: राजस्थान में करीब 40 लाख हेक्टेयर में मूंग की बुवाई होती है, जिससे करीब 12 लाख टन मूंग उत्पादन होता है। इसमें अकेले नागौर में मूंग की बुवाई करीब 6.25 लाख हेक्टयेर में होती है।

जोधपुरSep 22, 2024 / 08:12 am

Rakesh Mishra

Cultivation of Mung Bean
Rajasthan News: देश में सबसे ज्यादा मूंग का उत्पादन राजस्थान में हो रहा है। प्रदेश के कुल दलहन (मूंग-मोठ) उत्पादन में कुल क्षेत्रफल के करीब 70 प्रतिशत क्षेत्र में मारवाड़ की हिस्सेदारी है। मूंग उत्पादन के लिए मारवाड़ मिट्टी व जलवायु अनुकूल है।
पिछले कुछ सालों में देश में मूंग उत्पादन पर जोर दिया गया, परिणामस्वरूप आयात में कुछ कमी आई। मारवाड़ में करीब 22 लाख हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में मूंग की बुवाई होती है। इसमें सर्वाधिक मूंग उत्पादन वाले क्षेत्रों में नागौर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर आदि है। हालांकि इस बार बारिश की अधिकता की वजह से उत्पादन प्रभावित होने की आशंका है।

नागौर में सर्वाधिक बुवाई

प्रदेश में करीब 40 लाख हेक्टेयर में मूंग की बुवाई होती है, जिससे करीब 12 लाख टन मूंग उत्पादन होता है। इसमें अकेले नागौर में मूंग की बुवाई करीब 6.25 लाख हेक्टयेर में होती है। वहीं जोधपुर में करीब 3 लाख हेक्टेयर में खेती की जाती है। नागौर में सबसे ज्यादा मूंग की खेती करने वाले क्षेत्र मेड़ता तहसील, रियां, डेगाना, मारवाड़ मूंडवा, जायल तथा परबतसर तहसील का कुछ हिस्सा है। जोधपुर में बिलाड़ा, जैतारण, डांगियावास आदि प्रमुख क्षेत्र है।

कृषि विवि भी तैयार कर रहा उन्नत बीज

कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर मूंग के उन्नत बीज उपलब्ध कर किसानों को वितरित कर रहा है। कृषि अनुसंधान केन्द्र जोधपुर के अलावा विश्वविद्यालय के अधीन संचालित हो रहे नागौर, जालोर, सुमेरपुर, सिरोही, मोलासर व समदड़ी के केन्द्रों पर मूंग के उन्नत बीज तैयार किए जा रहे है। जहां वैज्ञानिकों की देखरेख में उन्नत बीज तैयार कर मॉनिटरिंग की जा रही है।
इस बार पूरे मारवाड़ में जमकर बारिश हुई। अब फसल पकने के समय भी कुछ क्षेत्रों में बारिश हो रही है। ज्यादा बारिश की वजह से मूंग की पैदावार प्रभावित होने की आशंका है।
  • मोहनराम सारण, अध्यक्ष, ग्राम सेवा सहकारी समिति, दईकड़ा
यह भी पढ़ें

Priyanka Bishnoi Death: जयपुर से आई उच्चस्तरीय टीम ने शुरू की जांच, CM को सौंपेंगे रिपोर्ट

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan News: देश में मूंग उत्पादन में राजस्थान अव्वल, लेकिन इस बार बारिश दे सकती है बड़ा झटका, जानिए कैसे

ट्रेंडिंग वीडियो