कोहरा भी, कुंआसा भी, धुंध भी…
पूरे प्रदेश में सोमवार को मिला जुला मौसम रहा। कोहरा (फोग) थी, कुंआसा (मिस्ट) भी था और धुंध (हेज) भी छाई हुई थी। कोहरे और कुंआसा दोनों ही जमी हुई जलवाष्प है। फर्क विजिबिलिटी में है। कोहरे में विजिबिलिटी एक हजार मीटर से कम रहती है। धुंध में वातावरण में शुष्क कण रहते हैं जो आंखों से दिखाई नहीं देते हैं।
भीलवाड़ा (327), बीकानेर (340), बूंदी (353), चितौडग़ढ़ (314), धौलपुर (304), हनुमानगढ़ (387), जयपुर (342), जैसलमेर (340), झालावाड़ (337), झुंझनूं (309), करौली (322), कोटा (365), नागौर (310), प्रतापगढ़ (314), राजसमंद (309), श्रीगंगानगर (313)
अजमेर (213), अलवर (180), बांसवाड़ा (294), बारां (289), बाड़मेर (227), चूरू (269), दौसा (274), जालोर (274), जोधपुर (253), पाली (210), सीकर (202), टोंक (258) और उदयपुर (269)। 200 के नीचे वाले जिले
सवाई माधोपुर (186), सिरोही (162), डूंगरपुर (109)
IMD Orange and Yellow Alert : मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 3 जिलों में ऑरेंज तो 7 के लिए येलो अलर्ट जारी, जानिए क्यों
इनका कहना हैदो दिन पहले सिस्टम गुजरने के बाद वातावरण में स्थायित्व आने की वजह से प्रदूषक बढ़ गए हैं। हवा भी कमजोर हो गई है। नया सिस्टम आने के बाद बारिश होने से आसमां साफ हो जाएगा।
आरएस शर्मा, निदेशक, भारतीय मौसम विभाग, जयपुर