scriptRajasthan News: राजस्थान में शिक्षक का गंदा ‘खेल’, स्कूल के सभी बच्चों की काट दी TC…फिर भी मिला ऐसा ‘तोहफा’ | Rajasthan News: Teacher issued TC to all the students of the school in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षक का गंदा ‘खेल’, स्कूल के सभी बच्चों की काट दी TC…फिर भी मिला ऐसा ‘तोहफा’

Rajasthan News: ग्राम पंचायत दईजर के उपसरपंच खेतसिंह सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केरू को पत्र के माध्यम से राप्रावि बाड़िया रामनगर का नामांकन शून्य करने व बिना सूचना के विद्यालय भवन का समस्त सामान खाली करने के संबंध में अवगत करवाया है

जोधपुरSep 13, 2024 / 12:50 pm

Rakesh Mishra

jodhpur news
जयकुमार भाटी
Rajasthan News: राजस्थान में एक ओर राज्य सरकार विद्यालयों में विद्यार्थियों का नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग को बार-बार निर्देशित कर रहा है। वहीं दूसरी ओर जोधपुर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बाड़िया रामनगर दईजर के एक शिक्षक ने अपने गृह क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति करवाने को लेकर विद्यालय के विद्यार्थियों का नामांकन शून्य कर दिया। ऐसे में शिक्षा विभाग ने विद्यालय का नामांकन शून्य करने वाले शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने की बजाय गृह क्षेत्र में प्रतिनियुक्ति का तोहफा दिया है।

टीसी काटकर किया नामांकन शून्य

जोधपुर की ग्राम पंचायत दईजर के उपसरपंच खेतसिंह सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केरू को पत्र के माध्यम से राप्रावि बाड़िया रामनगर का नामांकन शून्य करने व बिना सूचना के विद्यालय भवन का समस्त सामान खाली करने के संबंध में अवगत करवाया है। उपसरपंच खेतसिंह ने बताया कि राप्रावि बाड़िया रामनगर के शिक्षक विक्रमादित्य ने 31 जुलाई 24 तक विद्यालय में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों की टीसी काटकर नामांकन शून्य कर दिया। शिक्षक ने अभिभावकों को बुलाकर कहा कि टीसी ले जाओ। ये विद्यालय बंद होगा। ऐसे में विद्यालय का नामांकन शून्य होने पर विद्यालय भवन को खाली करके सामान को गाड़ी में भरकर दईजर विद्यालय ले गया।
साथ ही शिक्षक ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों, गांव के जनप्रतिनिधियों व एसएससी कमेटी के सदस्यों को सूचित नहीं किया। उपसरपंच ने बताया कि शिक्षक से बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय भवन खाली करके सामान ले जाने के बारे में पूछने पर उसने पीईईओ दईजर राजेश्वरी चौधरी के आदेश पर खाली करने की जानकारी दी है। ऐसे में ग्रामीणों की ओर से विरोध करने पर दूसरे दिन विद्यालय का समस्त सामान वापस लाकर विद्यालय में रख दिया।
उन्होंने बताया कि यहां शिक्षिका मेघा अग्रवाल के प्रतिनियुक्ति पर लगने के बाद दस सितंबर 24 को वापस पांच बच्चों का नामांकन किया गया है। वहीं दस से अधिक बच्चे नामांकन योग्य और भी हैं। उपसरपंच सहित ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से शिक्षिका मेघा अग्रवाल को यहीं रखने व शिक्षक विक्रमादित्य को अन्यत्र लगाने की मांग की है। ऐसे में विद्यालय का नामांकन शून्य करने वाले शिक्षक विक्रमादित्य के खिलाफ कार्रवाई होने की बजाय जिला शिक्षा अधिकारी प्रारभिक पुरुषोत्तम राजपुरोहित ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दीवान जी की प्याऊ बिलाड़ा में प्रतिनियुक्ति के आदेश किए हैं।
राप्रावि बाड़िया रामनगर दईजर के शिक्षक विक्रमादित्य के साथ पीईईओ दईजर राजेश्वरी चौधरी के विरुद्ध शिकायत मिली है। इस संबंध में विभागीय जांच करवाई जा रही है। उसके बाद ही उचित कार्यवाही की जाएगी।
– सीमा शर्मा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जोधपुर

Hindi News/ Jodhpur / Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षक का गंदा ‘खेल’, स्कूल के सभी बच्चों की काट दी TC…फिर भी मिला ऐसा ‘तोहफा’

ट्रेंडिंग वीडियो