मुख्यमंत्री के
जोधपुर आने का अचानक कार्यक्रम बना तो प्रशासन से लेकर नगर निगम के अधिकारी सक्रिय हो गए। पहले मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम दोपहर चार बजे का था। नगर निगम दक्षिण और जेडीए के अभियंता सड़कों पर उतर गए। दल्ले खां की चक्की से लेकर नहर चौराहे तक और नहर चौराहे से लेकर सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी के घर तक सड़कों की पेचिंग का कार्य आनन-फानन में शुरू किया गया। सड़कों में जहां-जहां पर गड्ढे थे, वहां पर डामर डालकर उन्हें अस्थायी तौर पर सही किया गया।
पकड़े गए आवारा पशु
दल्ले खां की चक्की से लेकर नहर चौराहे तक निगम दक्षिण की आवारा पशुओं की टीम ने पशुओं को पकड़ा। जबकि कुछ दिनों से इन सड़कों पर आवारा पशुओं की शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। इधर, निगम और जेडीए ने सड़कों के बीच बने हुए डिवाइडर पर लगे पौधों को भी सही किया और सफाई की।
रूट पर घूमती रही अभियंताओं की गाड़ियां
सीएम के आने के रूट पर निगम के अभियंताओं की गाड़ियां घूमती रही। कई अभियंता अलग-अलग पॉइंट पर पेचिंग और सफाई का काम करवाते हुए नजर आए। अभियंताओं के साथ ही सीएसआई भी अपनी-अपनी टीम के साथ सड़कों पर उतरे और सफाई करवाते नजर आए। इसके अलावा पाल रोड पर फुटपाथ पर खड़े हुए ठेलों को भी हटाया गया।