scriptCM Bhajanlal in Jodhpur: अचानक मिली CM के आने की सूचना, एक्शन में आए अधिकारी, फटाफट किया ऐसा काम | Officers alerted by CM Bhajanlal Sharma Jodhpur visit, roads repaired | Patrika News
जोधपुर

CM Bhajanlal in Jodhpur: अचानक मिली CM के आने की सूचना, एक्शन में आए अधिकारी, फटाफट किया ऐसा काम

Jodhpur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दौरे से चेते अफसर, आनन-फानन में निगम दक्षिण और जेडीए के अभियंता सड़कों पर उतरे

जोधपुरOct 23, 2024 / 01:15 pm

Rakesh Mishra

cm bhajanlal in jodhpur
Jodhpur News: जोधपुर जिला प्रशासन, जेडीए और नगर निगम ने एक बार फिर मुख्यमंत्री के सामने अपनी कमजोर कार्यशैली को छुपाने के लिए उनके आने से पहले सड़कों की अस्थायी पेचिंग, सफाई और फुटपाथ पर खड़े ठेलों को हटाकर शहर की साफ-सुथरी तस्वीर पेश की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी के निवास स्थान पर उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री के जोधपुर आने का अचानक कार्यक्रम बना तो प्रशासन से लेकर नगर निगम के अधिकारी सक्रिय हो गए। पहले मुख्यमंत्री के आने का कार्यक्रम दोपहर चार बजे का था। नगर निगम दक्षिण और जेडीए के अभियंता सड़कों पर उतर गए। दल्ले खां की चक्की से लेकर नहर चौराहे तक और नहर चौराहे से लेकर सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी के घर तक सड़कों की पेचिंग का कार्य आनन-फानन में शुरू किया गया। सड़कों में जहां-जहां पर गड्ढे थे, वहां पर डामर डालकर उन्हें अस्थायी तौर पर सही किया गया।

पकड़े गए आवारा पशु

दल्ले खां की चक्की से लेकर नहर चौराहे तक निगम दक्षिण की आवारा पशुओं की टीम ने पशुओं को पकड़ा। जबकि कुछ दिनों से इन सड़कों पर आवारा पशुओं की शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। इधर, निगम और जेडीए ने सड़कों के बीच बने हुए डिवाइडर पर लगे पौधों को भी सही किया और सफाई की।

रूट पर घूमती रही अभियंताओं की गाड़ियां

सीएम के आने के रूट पर निगम के अभियंताओं की गाड़ियां घूमती रही। कई अभियंता अलग-अलग पॉइंट पर पेचिंग और सफाई का काम करवाते हुए नजर आए। अभियंताओं के साथ ही सीएसआई भी अपनी-अपनी टीम के साथ सड़कों पर उतरे और सफाई करवाते नजर आए। इसके अलावा पाल रोड पर फुटपाथ पर खड़े हुए ठेलों को भी हटाया गया।

Hindi News / Jodhpur / CM Bhajanlal in Jodhpur: अचानक मिली CM के आने की सूचना, एक्शन में आए अधिकारी, फटाफट किया ऐसा काम

ट्रेंडिंग वीडियो