मुख्य साइड की इमारत होगी पांच मंजिला
जोधपुर रेलवे स्टेशन की नई इमारत में ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिला होगी। जिसमें प्रमुख कार्यालय, बुकिंग विंडो, आरक्षण कार्यालय, वीआईपी लॉउन्ज, स्टेशन मास्टर कार्यालय, आरपीएफ, जीआरपी कार्यालय व अन्य कार्यालय ग्राउंड फ्लोर पर होंगे। अन्य मंजिलों पर एसी/नॉन एसी रिटायरिंग रूम्स, पेड वेटिंग रूम, खानपान की स्टाल्स व स्थानीय उत्पादों की स्टॉल्स लगाना प्रस्तावित है।
एयरपोर्ट स्टाइल में होगा तैयार
जोधपुर सिटी रेलवे स्टेशन की मौजूदा करीब 138 साल पुरानी इमारत की जगह भव्य और विशाल रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। करीब 474.52 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली नई इमारत पांच मंजिला होगी, जिसमें ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिलें होंगी। जहां यात्रियों को न सिर्फ एयरपोर्ट जैसी फीलिंग होगी बल्कि वहां उन्हें अत्याधुनिक सुविधाएं भी मिलेगी। साथ ही, 16 एस्केलेटर्स व 32 लिफ्ट्स होंगी।