scriptRajasthan News: भारतीय सेना की ताकत बढ़ाएगा ‘अश्वबोट’, टेस्ला से भी हाईटेक, चलता है मिसाइल-हथियार के साथ | Rajasthan News: Horse-like robot can run up to 20 km carrying missiles and weapons | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan News: भारतीय सेना की ताकत बढ़ाएगा ‘अश्वबोट’, टेस्ला से भी हाईटेक, चलता है मिसाइल-हथियार के साथ

Rajasthan News: वोकल फॉर लोकल, फलोदी की डिफेंस कंपनी ने बनाया घोड़े जैसा रोबोट, मिसाइल-हथियार लेकर 20 किमी तक चल सकता है

जोधपुरSep 18, 2024 / 08:00 am

Rakesh Mishra

Horse like robot in Jodhpur
गजेंद्र सिंह दहिया
फलोदी के तीन दोस्तों ने पांच साल पहले स्टार्ट अप डेफटेक एंड ग्रीन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (डीजीपीएल) कंपनी शुरू की। कम्पनी ने हाल ही सेना के लिए अश्वबोट नामक लेवल-ऑटोनाॅमी का रोबोट बनाया है, जो एलन मस्क की टेस्ला कार से भी उन्नत है। अश्वबोट 100 किलो तक हथियार, मिसाइलें, दवाइयां सहित अन्य सामग्री ले जा सकता है। यह बगैर मानवीय सहायता के कहीं भी मूव कर सकता है।
डीजीपीएल का कहना है कि अश्वबोट की क्षमता को देखते हुए रक्षा प्रयोगशाला (डीआरडीओ) ने इसमें एक विशेष सेंसर लगाने की पेशकश भी की है ताकि नाभिकीय विकिरण, रासायनिक व जैविक हमले के खतरे के समय सैन्य सामग्री को अश्वबोट से ट्रांसपोर्ट किया जा सके। डीजीपीएल अब 1000 से 3 हजार किलो सामग्री ढोने वाला रोबोट बनाएगी।

इसलिए सेना की जरुरत समझी

जोधपुर के फलोदी के मनीष चौधरी, भरत थानवी और मधुकर मोखा ने मिलकर डीजीपीएल स्टार्टअप शुरू किया। विंग कमाण्डर मनीष एयरफोर्स में लड़ाकू विमान के पायलट थे। भरत वकील और मधुकर फार्मासिस्ट हैं। तीनों ने डिफेंस स्टार्ट अप शुरू किया। विंग कमाण्डर मनीष कहते हैं कि वे एयरफोर्स में थे इसलिए सेना की जरूरतों को नजदीक से समझते हैं।

यह खासियत है अश्वबोट में

अश्वबोट में 7 हाईरेजोल्यूशन कैमरा, लाइट डिटेक्टिंग एण्ड रेंजिंग सेंसर, राडार, अल्ट्रासोनिक सेंसर सहित एआई युक्त तकनीक है जो चार पहियों पर चलता है। यह 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 20 किलोमीटर तक चल सकता है। इसमें प्रोग्रामिंग के बाद केवल ओटीपी से ही खोला जा सकता है। इसमें 70 प्रतिशत भारतीय पुर्जे लगे हैं। वर्तमान में इसकी कीमत करीब 70 लाख आई है, लेकिन वाणिज्यिक उत्पादन से इसकी 20 प्रतिशत कीमत कम हो सकती है। यह सभी मौसम में कारगर है। आगे-पीछे कहीं घूम सकता है। लीथियम आयन की बैटरी है। बैटरी बैक अप खुद रखता है। अपने आप चार्जिंग स्टेशन पहुंचता है।

Hindi News/ Jodhpur / Rajasthan News: भारतीय सेना की ताकत बढ़ाएगा ‘अश्वबोट’, टेस्ला से भी हाईटेक, चलता है मिसाइल-हथियार के साथ

ट्रेंडिंग वीडियो