जोधपुर

एक साल से लोकार्पण की राह देख रहा है करोड़ों की लागत से निर्मित आगोलाई का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन

जोधपुर-जैसलमेर राजमार्ग संख्या 125 पर स्थित पूनियां की प्याऊ कस्बे में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन पिछले एक साल से उद्घाटन की राह में देख रहा हैं। भवन का उद्घाटन नहीं होने से एक साल से यहां ताला लटक रहा है।

जोधपुरJun 09, 2020 / 12:33 pm

Harshwardhan bhati

एक साल से लोकार्पण की राह देख रहा है करोड़ों की लागत से निर्मित आगोलाई का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन

आगोलाई (जोधपुर). जोधपुर-जैसलमेर राजमार्ग संख्या 125 पर स्थित पूनियां की प्याऊ कस्बे में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन पिछले एक साल से उद्घाटन की राह में देख रहा हैं। भवन का उद्घाटन नहीं होने से एक साल से यहां ताला लटक रहा है। करीब 6-7 साल पहले उपस्वास्थ्य केन्द्र से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत होने के बाद तत्कालीन व वर्तमान जोधपुर सांसद व केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत व तत्कालीन लूणी विधायक जोगाराम पटेल ने 18 मार्च 2018 को करीब 1.54 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले इस पीएचसी भवन का शिलान्यास किया था।
एक साल बाद भवन तो बनकर तैयार हो गया, लेकिन तब से यह भवन धूल फांक रहा है। स्थानीय राजनीतिक पेंच के चलते अभी तक भवन में बिजली का कनेक्शन नहीं किया गया। बताया जा रहा है कि पीएचसी भवन का उद्घाटन स्थानीय कांग्रेसी नेता मुख्यमंत्री के हाथों से करवाना चाहते है, जिसके लिए कई बार कार्यक्रम तय भी हुआ, लेकिन पिछले एक साल में कई बार चुनाव आचार संहिता व अब कोरोना महामारी के कारण कार्यक्रम स्थगित हो गए।
यह हो रही परेशानी
वर्तमान में पीएचसी केन्द्र पिछले कई वर्ष से ग्राम पंचायत के दो कमरों में अस्थायी रूप से संचालित हो रहा है, जहां पर डॉक्टर, मेल नर्स, एएनएम, फार्मासिस्ट, अकाउंटेंट, एलएसयू सहित कुल नौ स्टाफ कार्यरत है। दो कमरों में भी एक कमरे में आधी जगह पंचायत का सामान रखा है। मात्र दो कमरों में संचालित हो रही पीएचसी में चिकित्साकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मरीजों के इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
यह होगा फायदा
इस भवन के शुरू हो जाने से जोलियाली, बम्बोर दर्जियान, हेमनगर, पोपावास, मेघलासिया, लोरड़ी देजगरा, कराणी, जानादेसर, मूंडसर, अजीतनगर, बावरली सहित आस-पास के दर्जनों गांवों के लोगों को नजदीक में चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त होगा।
इनका कहना है
वर्तमान में दो कमरों में संचालित पीएचसी पूनियां की प्याऊ में औषधि केन्द्र का स्टोर रूम भी शामिल है, जिसमें भी आधी जगह पंचायत का सामान रखा पड़ा है। प्रशासन नवीन बने भवन में बिजली कनेक्शन कर पीएचसी शुरू करवाए तो इलाज करने में आसानी हो जाएगी।
– डॉ. हंसराज राजपुरोहित, चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पूनियां की प्याऊ

Hindi News / Jodhpur / एक साल से लोकार्पण की राह देख रहा है करोड़ों की लागत से निर्मित आगोलाई का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन

लेटेस्ट जोधपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.