scriptशारीरिक शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का किया सम्मान | Physical teachers honour Education Minister | Patrika News
जोधपुर

शारीरिक शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का किया सम्मान

– मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री का जताया आभार

जोधपुरJul 15, 2021 / 09:43 pm

Amit Dave

शारीरिक शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का किया सम्मान

शारीरिक शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का किया सम्मान

जोधपुर।
राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ की ओर से राज्य सरकार की ओर से शिक्षा सेवा नियम 1970-71 में संशोधन कर प्रथम श्रेणी शारीरिक शिक्षा व्याख्याता के पदों को इन कैडर करने पर शिक्षामंत्री आवास पर जाकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गोविंदसिंह डोटासरा का धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही साफ ा माला पहनाकर शिक्षामंत्री का सम्मान किया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापुराम चौधरी ने बताया कि व्याख्याता शारीरिक शिक्षा का पद इन कैडर नहीं होने और नियमों की जटिलता व विसंगतियों के कारण पिछले तीन दशक से उच्च पदों पर पदोन्न्तियां नहीं हो रही थी, जिसके कारण सारे उच्च पद रिक्त पड़े है। अब नियमों में संशोधन होने से सभी पदों पर शिक्षकों की भांति पदोन्नति प्रतिवर्ष होगी। संघ के मुख्य महामंत्री डॉ रमेश इंदौलिया ने बताया कि अब तृतीय श्रेणी व द्वितीय श्रेणी शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति एनसीटीई के नियमों के तहत होगी जिसका लाभ राज्य के 23 हजार शारीरिक शिक्षकों को मिलेगा। प्रतिनिधिमंडल में सुरेश चाहर, प्रवीण सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री प्रकाश भादू, कोषाध्यक्ष रामकिशोर रलिया, जिलाध्यक्ष भरतपुर गंभीरसिंह, कमल सारण, डॉ लूणाराम, देवेंद्र चौधरी सहित शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।

Hindi News / Jodhpur / शारीरिक शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री का किया सम्मान

ट्रेंडिंग वीडियो