जमाबंदी जाति बदले के लिए पटवारी ने ली इतनी घूस – कृषि भूमि की जमाबंदी में जाति बदलने की एवज में मांगे थे दस हजार रुपए जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पाली ने सुमेरपुर के लापोद में बुधवार को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते एक पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उसने कृषि भूमि की जमाबंदी में जाति बदलने की एवज में यह रिश्वत ली। ब्यूरो के उप महानिरीक्षक कैलाशचन्द्र बिश्नोई ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर सत्यापन के बाद सुमेरपुर तहसील के लापोद पटवार मण्डल के पटवारी दौसा में बसवा तहसील के धनावड़ा निवासी आशीष पुत्र फेलीराम मीणा को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। परिवादी ने गत दिनों एसीबी की पाली चौकी में लिखित शिकायत पेश की थी। आरोप है कि उसके पिता के नाम बडग़ावड़ा में कृषि भूमि है। उसके खसरों की जमाबंदी में सीरवी जाति को पुराने रिकॉर्ड अनुसार रेबारी करने की एवज में उसने पटवारी से सम्पर्क किया था। तब उसने दस हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। जिसकी शिकायत उसने एसीबी से की। गत 14 फरवरी को गोपनीय सत्यापन कराया गया तो पटवारी आशीष मीणा के पांच हजार रुपए लेने पर सहमत होने की पुष्टि हुई थी। इस पर ब्यूरो ने ट्रैप कार्रवाई की योजना बनाई। परिवादी बुधवार को पटवारी आशीष मीना से मिला, जहां उसने पांच हजार रुपए दिए। तभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतचन्द के नेतृत्व में एसीबी ने वहां दबिश दी और पांच हजार रुपए रिश्वत लेने पर पटवारी आशीष मीना को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। उससे रिश्वत राशि भी बरामद की गई।