शर्मा ने कहा कि मेडिकल ट्रांसप्लांट बोर्ड को भी पुनर्जीवित कर दिया गया है। इसके अंतर्गत किसानों को मेडिसिनल प्लांट लगाने की सलाह दी जाएगी ताकि उन्हें उचित मूल्य मिल सके। ई सिगरेट, हुक्का बार, गुटखा, जर्दा पर पाबंदी लगाने के बाद अब उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पान मसाला की रोक के लिए भी कार्य कर रही है। चिकित्सा मंत्री से डेंगू के बढ़ते मामलों के संबंध में प्रश्न पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले ही प्रदेश के चिकित्सा अधिकारियों की बैठक करके डेंगू मरीजों की स्क्रीनिंग, फोगिंग और लगातार मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
आयुर्वेद में शोध कर मरीज का शिद्दत से करें इलाज: मिश्र
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विवि दीक्षांत समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि आयुर्वेद समृद्ध चिकित्सकीय पद्धति है। छात्र इसमें शोध कर शिद्दत से मरीज का इलाज करें ताकि लोगों को बड़े डॉक्टरों के पास नहीं जाना पड़े। डॉक्टरों पर तंज कसते हुए कहा कि मेडिकल शिक्षा अब आम नागरिक के वश की बात नहीं है।
वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार गुजरात और बिहार की तर्ज पर अब राजस्थान में भी पूर्ण शराबबंदी लागू किए जाने को लेकर सरकार ने कवायद तेज़ कर दी है। माना जा रहा है कि सब कुछ सही रहा तो प्रदेश में भी शराबबंदी मॉडल को लागू किया जा सकता है। दरअसल, सरकार के पांच अफसरों की टीम पूर्ण शराबबंदी का मॉडल जानने के लिए बिहार जा रही है। इसे राज्य में गहलोत सरकार के शराबबंदी की ओर बढ़ते कदम के तौर पर देखा जा रहा है। अफसरों की ये टीम बिहार में पांच दिन तक रूककर वहां लागू शराबबंदी के मॉडल का बारीकी से अध्ययन करेगी। इसके बाद इन अफसरों की रिपोर्ट के आधार पर ही सरकार के स्तर पर कोई फैसला लिया जाएगा।