Cyclonic Storm Biparjoy: बस इतनी देर में शुरु होने वाली है मूसलाधार बारिश, इतने जिलों के लिए Orange Alert जारी
गत तीन माह की बात करें तो इन तीन माह में 65 हजार से अधिक यात्रियों ने बिना टिकट यात्रा की। अप्रेल में तो एक ही दिन में करीब 826 लोग बिना यात्रा करते पाए गए। अप्रेल माह में 17 हजार यात्रियों से 7431000 रुपए वसूले गए। वहीं इस माह में एक ही दिन में 826 यात्रियों से 470445 रुपए का राजस्व वसूल किया, इसमें करीब 2 लाख रुपए जुर्माना भी शामिल है।इस साल मई-जून में गायब हो गई गर्मी, नहीं आया होता मोचा चक्रवार्ती तूफान तो ऐसा रहता मौसम
मार्च में पकड़े गए 25 हजार यात्री – 25120 बिना टिकट यात्रियों से 4586488 किराया व 6280000 जुर्माना सहित 1 करोड़ 8 लाख 66 हजार 488 रुपए वसूल किए गए। – बिना बुक सामान के साथ यात्रा करते पाए गए 10 यात्रियों से 4740 रुपए बतौर जुर्माना वसूला ।
मई में वसूला 1.15 करोड़ का जुर्माना