Heavy Rain Alert: मानसून सीजन को तीन महीने पूरे हो गए हैं। लगभग पूरे प्रदेश में जमकर बरस रहा है। नदी-नाले उफान पर हैं। अभी तक एक महीने का मानसून और शेष है। सितम्बर के अंतिम सप्ताह अथवा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में मानसून विदा होना शुरू होगा। तब तक अच्छी बारिश की उम्मीद है।
इस बीच मौसम विभाग ने आज भी बारिश का बड़ा अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार आगामी 3 घंटों में नागौर, जोधपुर, पाली और राजसमंद जिलों में कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश हो सकती है। वहीं कहीं कहीं भारी बारिश होने की भी संभावना है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं डुंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, चित्तौड़गढ़, जालोर और सिरोही जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
अब तक पूरे प्रदेश में 49 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। राजस्थान में एक जून से लेकर एक सितम्बर तक बारिश का औसत 376 मिलीमीटर है, जबकि अब तक 561.40 मिमी बारिश हो चुकी है। इस बार मानसून का अलग पैटर्न देखने को मिल रहा है। प्रदेश के 33 जिलों में से केवल 4 जिलों में कम बारिश है। ये सभी चारों जिले सर्वाधिक बारिश वाले जिले हैं। इसमें बांसवाड़ा, झालावाड़, सिरोही और उदयपुर शामिल हैं।