scriptRAILWAY—जोधपुर रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक मशीन से मिलेंगे मास्क, सेनिटाइजर | Mask etc will be available from automatic machines at Jodhpur station | Patrika News
जोधपुर

RAILWAY—जोधपुर रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक मशीन से मिलेंगे मास्क, सेनिटाइजर

– प्रदेश की पहली कोविड सुरक्षात्मक सामग्री बेचने वाली ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन जोधपुर में

जोधपुरNov 20, 2020 / 05:45 pm

Amit Dave

RAILWAY---जोधपुर  रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक मशीन से मिलेंगे मास्क, सेनिटाइजर

RAILWAY—जोधपुर रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक मशीन से मिलेंगे मास्क, सेनिटाइजर

जोधपुर।

प्रदेश में पहली कोविड सुरक्षात्मक सामग्री बेचने वाली ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन शुक्रवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर लगाई गई है। रेलवे के नए अभिनव विचार व गैर किराया राजस्व प्रोत्साहन योजना के तहत लगी मशीन से यात्री जरुरत होने पर मास्क, सेनिटाइजर जैसी कोविड से सुरक्षा देने वाली सामग्री खरीद सकेंगे।

ऐसे काम करेगी मशीन

मशीन में 6 ट्रे लगी हुई है। इनमें उपलब्ध सामान की दर व सूची में अंकित है। ट्रे में उपलब्ध सामान खरीदने के लिए यात्री को मशीन में लगे पैनल में निर्धारित राशि स्वयं डालनी होगी। निर्धारित राशि मशीन में डालने पर यात्री द्वारा चयनित सामग्री मशीन की ट्रे से निकलकर नीचे लगी ट्रे में बाहर आ जाएगी। मशीन केवल निर्धारित दर के अनुरुप ही राशि स्वीकार करेगी तथा शेष राशि लौटाने का प्रावधान नहीं है। उदाहरण के लिए 30 रुपए का सामान खरीदने के लिए यात्री को 20 रुपए तथा 10 रुपए (कुल 30 रुपए या 10 रुपए के तीन नोट) डालने होंगे।

ये है सामान की दर

– 3 प्लाई फेस मास्क- 10 रुपए

– 100 मिली हैंड सेनिटाइजर की बोतल- 50 रुपए

– 1 जोड़ी हाथ के दस्ताने- 20 रुपए
– एन 95 फेस मास्क- 30 रुपए

उत्तर पश्चिम रेलवे में पहली ऑटोमेटिक वेंडिंग मशीन जोधपुर रेलवे स्टेशन पर लगाई गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए कोविड सुरक्षात्मक सामग्री की दरें भी किफायती रखी गई है। सुश्री गीतिका पाण्डेय
मण्डल रेल प्रबंधक जोधपुर

Hindi News / Jodhpur / RAILWAY—जोधपुर रेलवे स्टेशन पर ऑटोमेटिक मशीन से मिलेंगे मास्क, सेनिटाइजर

ट्रेंडिंग वीडियो