वैक्सीन भी काम नहीं आएगी
खास बात यह है कि कई मरीज इंफ्लूएंजा की वैक्सीन लिए हुए हैं, लेकिन फिर भी वे चपेट में आ रहे हैं। इसका कारण है कि इस वायरस के म्युटेशन करने के बाद इस पर वैक्सीन का असर नहीं रहता। ऐसे में वैक्सीन भी नए सिरे से लगवानी पड़ती है।कोरोना से पहले और बाद में इंफ्लूएंजा का म्युटेशन
कोरोना वायरस का म्युटेशन हमने देखा है। कैसे बहुत तेजी से उसने अपना रूप बदला और कई मौतों का कारण बना। इंफ्लूएंजा वायरस भी कोरोना के पहले और उसके बाद अपनी चाल बदल चुका है। पिछले चार साल में इसने दो बार अपना म्युटेशन बदल है।इस बार ज्यादा खतरनाक कुछ ऐसे
इस बार इन्फ्लूएंजा वायरस और डेंगू के फ्यूजन से लोगों का स्वास्थ्य तेजी से बिगड़ रहा है। वायरस म्युटेशन भी कर चुका। पॉलीआर्थराइटिस और बिना डेंगू की पुष्टि हुए प्लेटलेट्स घटने जैसी समस्याएं सामने आ रही है। बुखार लगातार तीन से चार दिन तक रहता है और जोड़ों में दर्द भी। दर्द कम होने के बाद भी पोस्ट वायरल इफेक्ट हो सकता है।वायरल बीमारी से बचने के लिए ये उपाय जरूरी
सफाई: मच्छरों से बचने के लिए अपने घर और कार्यस्थल के आसपास साफ-सफाई रखेंहाथ धोना: साबुन और पानी से नियमित रूप से हाथ धोएं
मास्क पहनना: सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें, हाथ नहीं मिलाएं
दूरी बनाएं रखें: वायरल डिजीज के लक्षण वाले लोगों से दूरी बनाए रखें
टीकाकरण: वायरल डिजीज के लिए उपलब्ध टीके लगवाएं
डॉक्टर: लक्षण होने पर डॉक्टर को दिखाएं