जयपुर के मसाला चौक की लोकप्रियता को देखते हुए जोधपुर के साथ अजमेर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर एवं अलवर में भी मसाला चौक विकसित किए जा रहे हैं।
मसाला चौक में लगभग 350 व्यक्ति एक साथ बैठकर व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे। साथ ही एम्पीथियेटर में 200 व्यक्ति एक साथ बैठकर किसी भी इवेन्ट का आनन्द ले सकेंगे। शाम के समय रंग-बिरंगी रोशनी की व्यवस्था भी रहेगी। बैठक के दौरान सचिव अरूण कुमार पुरोहित, निदेशक आयोजना पीआर बेनिवाल, उपायुक्त राकेश शर्मा, अभियन्ता रामेश्वर लाल माथुर एवं महेन्द्र प्रकाश व्यास इत्यादि मौजूद रहे।
जोधपुर के भिन्न-भिन्न मिष्ठान एवं नमकीन सहित विभिन्न व्यंजनों को एक ही स्थान पर लाने के लिए दुकानें आवंटित करने की नीति बनाई गई है। व्यवसायियों को ही तीन साल की लीज के आधार पर दुकानें किराए पर दी जाएंगी। मसाला चौक पूरी तरह स्वच्छ रखने के साथ-साथ दुकानदार हाथ में दस्ताने व ड्रेस कोड में नजर आएंगे। दुकानों पर एक-समान व एक ही रंग के बोर्ड लगेंगे। व्यंजनों की दरें फिक्स होंगी और ग्राहकों को बोर्ड पर नजर आएंगी।
जयपुर के रामनिवास बाग की तर्ज पर यह काम करवाया जा रहा है। सीएम से यह प्रोजेक्ट जोधपुर लाने में हमने कई प्रयास किए। यह प्रयोग शहरवासियों के अनूठा होगा। – डॉ. महेन्द्र राठौड़, अध्यक्ष, जोधपुर विकास प्राधिकरण।