scriptMARUDHAR व SHALIMAR EXPRESS 8-9 को बदले मार्ग से चलेगी | MARUDHAR Marudhar and Shalimar Express will run on diverted route on 8-9 | Patrika News
जोधपुर

MARUDHAR व SHALIMAR EXPRESS 8-9 को बदले मार्ग से चलेगी

– गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य

जोधपुरJun 06, 2024 / 10:31 pm

Amit Dave

जोधपुर. गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर होने के कारण 8 व 9 जून को मरुधर व शालीमार एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इन्हें परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 14853 वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 8 जून को वाराणसी सिटी से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर होकर संचालित होगी। मार्ग में बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर व दुर्गापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। वहीं जोधपुर से 9 जून को रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 14864 जोधपुर-वाराणसी सिटी मरुधर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जयपुर-सवाई माधोपुर-भरतपुर होकर संचालित होगी। मार्ग में यह दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर,गंगापुर सिटी व बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
– गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस 8 जून को जम्मूतवी से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी। मार्ग में नारनौल, नीमकाथाना व रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

– गाड़ी संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 9 जून को बाड़मेर से रवाना होकर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी संचालित होगी। मार्ग में रींगस, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Hindi News/ Jodhpur / MARUDHAR व SHALIMAR EXPRESS 8-9 को बदले मार्ग से चलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो