scriptनवरात्र से दीपावली तक बाजार होंगे गुलजार, फेस्टिवल सीजन के लिए व्यापारी जुटे नया स्टॉक मंगवाने में | Markets will be buzzing from Navratri to Deepawali, traders are busy ordering new stock for the festival season | Patrika News
जोधपुर

नवरात्र से दीपावली तक बाजार होंगे गुलजार, फेस्टिवल सीजन के लिए व्यापारी जुटे नया स्टॉक मंगवाने में

व्यापारियों ने इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद, सोने और चांदी के गहने, रेडिमेड गारमेंट, साडिय़ों-ड्रेस मेटेरियल, बर्तनों और अन्य सामग्री का स्टॉक मंगवाना शुरू कर दिया है।

जोधपुरSep 26, 2024 / 03:36 pm

Santosh Trivedi

श्राद्ध पक्ष के बाद 3 अक्टूबर से फेस्टिवल सीजन की शुरुआत होगी। नवंबर में दिवाली-गोवर्द्धन पूजा तक त्योहारों की धूम रहेगी। इस दौरान लोग घरों में रंग-रोगन, नए सामान की खरीददारी, मकानों-प्रतिष्ठानों के मुर्हूत करेंगे। आसोज माह में श्राद्ध पक्ष की समाप्ति 2 अक्टूबर को होगी। तीन अक्टूबर से शारदीय नवरात्र प्रारंभ होंगे। इस दौरान लोग माता की नौ दिनों तक आराधना-पूजन करेंगे। इसके साथ दिवाली फेस्टिवल सीजन शुरू होगा। शारदीय नवरात्र से दिवाली तक बाजारों में खरीददारी की धूम रहेगी। व्यापारियो को इस बार दीपावली तक अच्छे व्यापार की उम्मीद है।
एडवांस बुकिंग हुई शुरू
व्यापारियों ने इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद, सोने और चांदी के गहने, रेडिमेड गारमेंट, साडिय़ों-ड्रेस मेटेरियल, बर्तनों और अन्य सामग्री का स्टॉक मंगवाना शुरू कर दिया है। लोगों के नवरात्र से कार-जीप, स्कूटी, बाइक और अन्य वाहनों की खरीददारी को देखते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियों ने एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। बड़ी संख्या में लोग घर, प्लॉट और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की खरीदारी के लिए मुहूर्त निकलवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

पुलिस ने बरामद की चोरी की दो मोटरसाइकिलें


2- त्योहारों पर कड़े बंदोबस्त

शहर और जिले में 3 से 13 अक्टूबर तक नवरात्र स्थापना, दुर्गाष्टमी, महानवमी और दशहरा पर्व के दौरान कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे। सभी उप जिला मजिस्ट्रेट तथा तहसीलदारों को पुलिस अधिकारियों को निगरानी करनी होगी।
अक्टूबर में ये आएंगे त्योहार

3 अक्टूबर-नवरात्र स्थापना
11 अक्टूबर-अष्टमी और नवमी

12 अक्टूबर-विजयदशमी (दशहरा)
20 अक्टूबर-करवा चौथ व्रत

29 अक्टूबर-धनतेरस
31 अक्टूबर-रूप चतुदर्शी

1 नवंबर-महालक्ष्मी पूजन
2 नवंबर-गोवर्द्धन पूजन

यह भी पढ़ें

लापरवाही…ग्रामीण पेयजल को तरस रहे, आम रास्तों पर व्यर्थ बह रहा पानी

3 नवंबर-भाई दूज
7 नवंबर-छठ पूजन
9 नवंबर-गोपाष्टमी
10 नवंबर-आंवला नवमी

ऑफर्स से चमकेगा मार्केट

नवरात्र से मार्केट की चमक बढ़ेगी। सर्राफा व्यवसायियों ने मुंबई, सूरत, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलूरू और अन्य शहरों से गोल्ड, सिल्वर, डायमंड के ट्रेडिशनल और मार्डन डिजाइन के आभूषण मंगवाए हैं।

Hindi News / Jodhpur / नवरात्र से दीपावली तक बाजार होंगे गुलजार, फेस्टिवल सीजन के लिए व्यापारी जुटे नया स्टॉक मंगवाने में

ट्रेंडिंग वीडियो