scriptAirport पर हॉर्स राइडर के पास मिला जिंदा कारतूस | Patrika News
जोधपुर

Airport पर हॉर्स राइडर के पास मिला जिंदा कारतूस

जोधपुर से दिल्ली होकर जापान जाना था यात्री को, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज, युवक गिरफ्तार

जोधपुरOct 02, 2024 / 11:39 pm

Vikas Choudhary

Jodhpur Airport

जोधपुर हवाई अड्डा।

जोधपुर.

दिल्ली होकर जापान जाने के लिए जोधपुर हवाई अड्डे पहुंचे एक यात्री के बैग में एक जिंदा कारतूस मिला। सीआइएसएफ ने एफआइआर दर्ज करवाकर यात्री को एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंपा, जिसे गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार बालेसर थानान्तर्गत खुडियाला गांव के भाटी की ढाणी में विजय नगर निवासी जसवंतसिंह (36) पुत्र कल्याणसिंह जापान में हॉर्स राइडर है। उसे जापान जाना था। इसके लिए वह जोधपुर से दिल्ली जाने के लिए हवाई अड्डे पहुंचा। उसके पास एक बैग था। स्कैनर से जांच के दौरान बैग में एक जिंदा कारतूस का पता लगा। सीआइएसएफ के अधिकारी व जवानों ने बैग कब्जे में ले लिया। यात्री को बुलाकर बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें जिंदा कारतूस निकला। इस संबंध में उससे पूछताछ की गई, लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उसने कारतूस के संबंध में अनभिज्ञता जताई। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी जसवंत सिंह से पूछताछ की जा रही है। 13 सितम्बर को वह गांव आया था।

Hindi News / Jodhpur / Airport पर हॉर्स राइडर के पास मिला जिंदा कारतूस

ट्रेंडिंग वीडियो