जोधपुर

weather alert: अभी भी खत्म नहीं हुआ है बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का असर, आज भी रद्द रहेंगी इतनी ट्रेनें

मण्डल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार, रेलवे की ओर से दादर, भीलड़ी, साबरमती आदि ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय किया गया

जोधपुरJun 19, 2023 / 09:34 am

Rakesh Mishra

,,

जोधपुर। अरब सागर से उठे बिपरजॉय चक्रवात तूफान को देखते हुए चौथे दिन सोमवार को भी रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मण्डल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार, रेलवे की ओर से दादर, भीलड़ी, साबरमती आदि ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय किया गया है।
यह भी पढ़ें

Biparjoy Storm: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड, देखें ये बड़ी रिपोर्ट



– गाड़ी संख्या 04841/42 जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस 19 जून ।

– गाड़ी संख्या 14819/20 जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस 19 जून।

– गाड़ी संख्या 14804 साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस 19 जून।

– गाड़ी संख्या 14893 जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस 19 जून।

– गाड़ी संख्या 14894 पालनपुर-जोधपुर एक्सप्रेस 20 जून।
– गाड़ी संख्या 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 19 जून।

– गाड़ी संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस 20 जून।

– गाड़ी संख्या 20483 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस 19 जून।

– गाड़ी संख्या 20484 दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 20 जून।
यह भी पढ़ें

Weather Alert: बिपरजॉय की तूफानी बारिश ने बदल दी रेगिस्तान की किस्मत, हुआ ऐसा चमत्कार

वहीं मौसम विभाग जयपुर के पूर्वानुमान में भीषण चक्रवाती तूफान के कारण तेज वर्षा एवं हवा चलने से जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 19 व 20 जून को होने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान को स्थगित कर दिया गया है। जेडीए सचिव जयनारायण मीणा ने बताया कि सोमवार को ग्राम झालामण्ड, गेंवा, पूंजला एवं मंगलवार को ग्राम नांदड़ी, झालामण्ड व पाल के आयोजित होने वाले शिविरों को स्थगित किया गया है तथा आगामी शेष शिविर यथावत रहेंगे।

Hindi News / Jodhpur / weather alert: अभी भी खत्म नहीं हुआ है बिपरजॉय चक्रवाती तूफान का असर, आज भी रद्द रहेंगी इतनी ट्रेनें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.