जोधपुर. राजस्थान को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर प्रदेश में करीब आधा दर्जन से अधिक दुग्ध संघ के अधिकारी बदल दिए। जोधपुर सरस डेयरी के प्रबंध संचालक (एमडी) अब लालचंद बलाई होंगे। वे अब तक दुग्ध संघ नागौर के एमडी थे। उनके स्थान पर जोधपुर सरस डेयरी के एमडी रामलाल चौधरी को लगाया गया है। इसके अलावा रामलाल चौधरी को जैसलमेर दुग्ध संघ के एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जालोर में रानीवाड़ा स्थित दुग्ध संघ के एमडी प्रकाश श्रीवास्तव को बाड़मेर स्थित दुग्ध संघ के एमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके अलावा दुग्ध संघ अलवर, टोंक, भरतपुर, सवाई माधोपुर और चुरु के अधिकारी बदल दिए गए हैं।
दूध के दाम कम करने को लेकर प्रदर्शन जोधपुर सरस डेयरी के बाहर मंगलवार को दुग्ध उत्पादकों ने दाम काम करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सर्दियों के मौसम में दूध के दाम कुछ कम हो जाते हैं जिसको लेकर दुग्ध उत्पादकों में रोष था।