Lady died : मंदिर जा रही महिला को ट्रोले ने कुचला, मौत
– ट्रोले का टायर महिला के सिर के ऊपर से निकला, युवक चोटिल
Lady died : मंदिर जा रही महिला को ट्रोले ने कुचला, मौत
जोधपुर।
एयरपोर्ट थानान्तर्गत (Police station Airport) ग्रीन गेट चौराहे (Green Gate circle) के पास रविवार को तेज रफ्तार व लापरवाही से आए एक ट्रोले की चपेट से बाइक सवार महिला की मौत (Bike riding woman dies due to trolley) हो गई। जबकि उसके देवर के पुत्र को चोटें आईं।
उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद ने बताया कि सांसी बस्ती निवासी भंवरीदेवी (56) पत्नी उगाराम सांसी अपने देवर के पुत्र संजय के साथ बड़ली भैरूजी मंदिर का दर्शन करने के लिए दोपहर में मोटरसाइकिल पर घर से निकली थी। ग्रीन गेट चौराहे के पास पहुंचे तो पीछे से आए ट्रोले ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। पीछे बैठी महिला उछलकर सड़क पर जा गिरी। इतने में ट्रोला का पिछला टायर उसके सिर के ऊपर से निकल गया। सिर फट गया और खून बहने लगा। महिला की मौक पर ही मौत हो गई।
हादसे का पता लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रोले को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया। ट्रोला बासनी में एफसीआइ गोदाम जा रहा था।शटर मोड़कर दुकान में चोरी
जोधपुर।माता का थान क्षेत्र में गोकुल जी की प्याऊ क्षेत्र में एक दुकान का शटर मोड़कर चोरों ने डेढ़ लाख रुपए से अधिक का सामान चुरा लिया। जानकारी के अनुसार गोकुल की प्याऊ क्षेत्र में चतुरावता पुलिया के पास गुटखा व पान मसाला की होलसेल दुकान है, जहां शनिवार को ही गुटखा, बीड़ी-सिगरेट व अन्य माल आया था। दुकानदार रात को दुकान से घर गया था। रविवार तड़के चार बजे उसे दुकान में चोरी होने की सूचना मिली। वह मौके पर पहुंचा तो दुकान का शटर मुड़ा हुआ था। अंदर दुकान अस्त-व्यस्त थी। शटर मोड़कर अंदर घुसे चोरों ने डेढ़ लाख रुपए से अधिक का गुटखा-पान मसाला व बीड़ी सिगरेट के पैकेट चुरा लिए।
Hindi News / Jodhpur / Lady died : मंदिर जा रही महिला को ट्रोले ने कुचला, मौत