scriptपूरी डाइट भी नहीं, खेत में किया अभ्यास, अब किसान की बेटी ने रच दिया ऐसा इतिहास | Jodhpur: Success story of Javelin thrower Uma Chowdhary | Patrika News
जोधपुर

पूरी डाइट भी नहीं, खेत में किया अभ्यास, अब किसान की बेटी ने रच दिया ऐसा इतिहास

उमा ने बताया कि वर्ष 2019 में गांव में युवाओं को भाला फेंकते देखा तो उस समय मुझे इस खेल के बारे में जानकारी नहीं थी

जोधपुरJun 25, 2023 / 10:00 am

Rakesh Mishra

uma_choudhary.jpg
जयकुमार भाटी, जोधपुर। कहते हैं कि यदि इरादे बुलंद हो तो मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जोधपुर जिले के खारा रणधीर गांव की बेटी उमा चौधरी ने। किसान परिवार में जन्मीं उमा ने अपनी मेहनत के दम पर सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स सीआइएसएफ में हवलदार पद पर नौकरी प्राप्त की। उमा को अपनी मंजिल जेवलिन थ्रो खेल की बदौलत मिली।
यह भी पढ़ें

हनुमान बेनीवाल का बड़ा ऐलानः आरएलपी बिगाड़ेगी भाजपा और कांग्रेस का गणित



खेत में अभ्यास कर जीत की हासिल

उमा ने बताया कि वर्ष 2019 में गांव में युवाओं को भाला फेंकते देखा तो उस समय मुझे इस खेल के बारे में जानकारी नहीं थी। मुझे यह खेल अच्छा लगने लगा। ऐसे में मैंने खेत में इसका अभ्यास करना शुरू किया और धीरे-धीरे मेरा खेल सुधरने लगा। जेवलिन थ्रो में मेरी रुचि को देखकर माता-पिता ने प्रेरित किया और मैं अब नेशनल तक खेल रही हूं।
यह भी पढ़ें

अब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनाएंगे भाजपा की सरकार, BJP ने तैयार किया ऐसा प्लान

पूरी डाइट नहीं मिलती थी

शुरुआत में मुझे अन्य खिलाड़ियों की तुलना में डाइट नहीं मिलती थी। सामान्य डाइट के बावजूद खेल को निखारने के लिए 6 से 8 घंटे अभ्यास जारी रखा। अभी हाल ही आयोजित 26वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 रांची में मैंने सिल्वर पदक हासिल किया है। वर्तमान में भोपाल स्थित सीआइएसएफ की सेन्ट्रल एथलेटिक्स यूनिट में ओलंपिक गेम्स की तैयारी कर रही हूं।

Hindi News / Jodhpur / पूरी डाइट भी नहीं, खेत में किया अभ्यास, अब किसान की बेटी ने रच दिया ऐसा इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो