scriptजोधपुर रेलवे स्टेशन को स्वच्छता महोत्सव में प्रथम पुरस्कार | jodhpur railway station first in sanitation | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर रेलवे स्टेशन को स्वच्छता महोत्सव में प्रथम पुरस्कार

जल शक्ति मंत्रालय की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा।

जोधपुरSep 06, 2019 / 12:07 am

Avinash Kewaliya

जोधपुर रेलवे स्टेशन को स्वच्छता महोत्सव में प्रथम पुरस्कार

जोधपुर रेलवे स्टेशन को स्वच्छता महोत्सव में प्रथम पुरस्कार

जोधपुर. जोधपुर रेलवे स्टेशन को देश में ए-1 श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जल शक्ति मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को पुरस्कृत किया जाएगा। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत स्वच्छ महोत्सव पुरस्कार समारोह में जोधपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक गौतम अरोरा और जोधपुर रेलवे स्टेशन के निदेशक नारायण लाल को शुक्रवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में पुरस्कार प्रदान करेंगे।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि क्वालिटी कौंसिल ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित सर्वे में जोधपुर रेलवे स्टेशन ने सम्पूर्ण भारत में ए-1 श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके अतिरिक्त पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए विभिन्न उपाय करने तथा ऊर्जा संरक्षण के लिए उपाय करने के लिये जोधपुर रेलवे स्टेशन को आईएसओ 14001 का प्रमाणीकरण सर्टिफि केट भी प्राप्त हुआ है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार जोधपुर रेलवे स्टेशन से संबधित विभिन्न जानकारी देने वाली वेबसाइट भी विकसित की गई है।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर रेलवे स्टेशन को स्वच्छता महोत्सव में प्रथम पुरस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो