scriptमिठाई की दुकान पर आराम से जलेबियां बना रहा था तस्कर, जोधपुर पुलिस ने भोपाल में दिया बड़ा झटका | Jodhpur police arrested a smuggler with a bounty of 25 thousand from Bhopal | Patrika News
जोधपुर

मिठाई की दुकान पर आराम से जलेबियां बना रहा था तस्कर, जोधपुर पुलिस ने भोपाल में दिया बड़ा झटका

Rajasthan Crime News: जांच में सामने आया कि आरोपी मोबाइल नहीं रखता और न ही घरवालों के सम्पर्क में है। वह महाराष्ट्र, एमपी, यूपी व गुजरात में फरारी काट रहा था।

जोधपुरNov 07, 2024 / 09:07 am

Rakesh Mishra

Jodhpur Crime News
Jodhpur Crime News: डांगियावास थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में पांच साल से फरार और कोर्ट से जारी दो स्थाई वारंट में वांछित युवक को भोपाल, मप्र से पकड़ लिया। वह मिठाई की एक दुकान पर जलेबियां बना रहा था।
थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि सालवा कला में केरली नाडी निवासी कालूराम जाट उर्फ केडी के खिलाफ 2019 में चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा सदर थाने में मादक पदार्थ तस्करी, अवैध हथियार और राजकार्य में बाधा डालने व जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया था। तब से वह फरार था।
उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। जांच में सामने आया कि वह मोबाइल नहीं रखता और न ही घरवालों के सम्पर्क में है। वह महाराष्ट्र, एमपी, यूपी व गुजरात में फरारी काट रहा था। इस बीच कांस्टेबल सुखदेवराज को मुखबिर से जरिए उसके भोपाल में मिठाई की दुकान पर कार्य करने की सूचना मिली। पुलिस भोपाल पहुंची। उसे जोधपुर लाकर गिरफ्तार किया गया।

किसान के मकान में दिनदहाड़े चोरी

वहीं दूसरी तरफ डांगियावास थानान्तर्गत कांकेलाव गांव में सरनाडा की ढाणी स्थित किसान के सूने मकान के दिनदहाड़े ताले तोड़कर चोरों ने लाखों के सोने व चांदी के आभूषण और 14500 रुपए चुरा लिए। भतीजा गायों को चारा पानी देने घर पहुंचा तो चोरी का पता लगा। पुलिस के अनुसार सरनाडा की ढाणी निवासी बाबूलाल पुत्र सुखदेवराम बिश्नोई मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे पत्नी के साथ 35 किमी दूर सांवलता कला गांव में खेत गया था।
सुबह नौ बजे पुत्र रमेश और सुबह ग्यारह बजे छोटा पुत्र सुभाष भी काम से चले गए। मकान में कोई नहीं था। बाबूलाल के कहने पर अपराह्न तीन बजे भतीजा महेन्द्र गाय व भैंस को पानी पिलाने के लिए मकान में आया। तब दरवाजा खुला था। ताले टूटे हुए थे। चोरी का अंदेशा होने पर उसने सुभाष को वीडियो कॉल कर जानकारी दी। फिर परिवार के अन्य लोगों को सूचित किया गया। जांच करने पर लोहे के बक्से में रखे 15 तोला सोने की टूसी, बाजूबंद, तेलड़, भंवरिया व साकली, तीस तोला चांदी की पायजेब गायब थे।

Hindi News / Jodhpur / मिठाई की दुकान पर आराम से जलेबियां बना रहा था तस्कर, जोधपुर पुलिस ने भोपाल में दिया बड़ा झटका

ट्रेंडिंग वीडियो